माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी माहिरा शर्मा कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
कहा जा रहा है कि वह क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
अब माहिरा ने पहली बार सिराज के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में माहिरा ने डेटिंग की खबरों का खंडन किया।
बयान
मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं- माहिरा
माहिरा ने कहा, "मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मैं कभी भी चीजों को स्पष्ट नहीं करती। चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हो बुरा बोल रहे हो। मैं वो इंसान हूं, जो प्रतिक्रिया ही नहीं करता। कुछ भी होता है। प्रशंसक आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं। हम इसे होने से रोक नहीं सकते। जब मैं किसी एक्टर के साथ गाना या फिल्म करती हूं तो मेरा नाम उनके साथ भी जोड़ा जाता है।"
पहचान
'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं माहिरा
माहिरा ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा। 2016 में सब टीवी के शो 'यारों का टशन' से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
इसके बाद उन्हें 'नागिन 3', 'कुंडली भाग्य' और 'बेपनाह प्यार' जैसे कई धारावाहिकों में देखा गया।
2019 में उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भाग लिया और यहीं से वह लोगों के बीच चर्चा में आईं। माहिरा कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।