इसलिए अचानक फिल्मों से गायब हो गईं थीं महिमा चौधरी, किया कार एक्सिडेंट का खुलासा
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने 1997 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा गया। फिल्म में उनके चेहरे की मासूमियत ने रातों-रात उन्हें दर्शकों की पसंदीदा अदाकारा बना दिया। इसके बाद भी वह कई फिल्मों का हिस्सा रही, लेकिन एक दिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। अब महिमा ने एक हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें क्यों इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी।
ट्रक ने मारी थी कार को तेज टक्कर
महिमा ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान अपने एक एक्टिडेंट के बारे में बताया जिसने हर किसी कौ चौंका दिया है। उन्होंने बताया, "यह 1999 का वक्त था। जब मैं, अजय देवगन और काजोल के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'दिल क्या करे' में प्रकाश झा के साथ काम कर रही थी। हम बेंगलुरू में थे। मैं स्टूडियो के रास्ते में थी, तभी एक ट्रक ने मेरी कार को तेज टक्कर मारी।"
सर्जरी में निकले 67 कांच के टुकड़े
महिमा ने बताया कि वह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का कांच टूटकर उनके चेहरे पर आ गया था। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगा कि मैं मर रही हूं। दुर्घटनास्थल पर किसी ने मेरी अस्पताल पहुंचने में मदद नहीं की। बाद में जब मैं अस्पताल पहुंची तो मेरी मां और अजय मेरे पास आए।" महिमा ने बताया, "मैं खड़ी हुई और शीशे में अपना चेहरा देखा। यह भयानक था। डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान 67 कांच के टुकड़े निकाले।"
आज भी उस एक्सिडेंट की यादें कर देती हैं भावुक
महिमा आज भी उस भयानक पल को याद कर भावुक हो जाती हैं। उन्होंने कहा, "मैं जब भी वह दुर्घटना याद करती हूं तो मेरी आंखे नम हो जाती हैं। मुझे सूरज की रोशनी से बचकर घर में ही रहना था। मैं अपना चेहरा नहीं देखना चाहती थी। मेरे घर में कोई शीशा नहीं था।" उन्होंने बताया कि इससे उभरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया। उन्हें नहीं पता था कि इसके बाद कोई उन्हें काम देगा या नहीं।
अक्षय कुमार ने 'धड़कन' में दिलवाया काम
महिमा ने बताया कि उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ी। वह नहीं चाहती थीं कि लोगों को इस बारे में पता चले। ठीक होने के बाद उन्हें नीता लुल्ला ने एक गाने में मदद की। इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार ने 'धड़कन' में अहम किरदार दिलवाया।
बेटी को बड़ा करने में व्यस्त हैं महिमा
महिमा इन दिनों अपनी बेटी की देखभाल के लिए घर पर ही पूरा समय दे रही हैं। उन्होंने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन 2013 में ही दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद से ही महिमा अकेले अपनी आठ साल की बेटी एरियाना को पाल रही हैं। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो महिमा को पिछली बार 2016 रिलीज हुई फिल्म क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था।