छत्रपति महाराज के लिए लुक में ट्रोल हुए थे अक्षय, निर्देशक ने बताया क्यों किया कास्ट
अक्षय कुमार फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी सिनेमा में कदम रखने वाले हैं, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, जिससे उनका लुक सामने आ चुका है। हालांकि, अभिनेता को छत्रपति महाराज के रूप में लोगों ने पसंद नहीं किया था और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब निर्देशक ने बताया कि उन्होंने क्यों फिल्म के लिए अक्षय को ही चुना था।
मांजरेकर भी निभा चुके हैं शिवाजी महाराज की भूमिका
ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान मांजरेकर ने अब बताया है कि क्यों उन्होंने फिल्म में छत्रपति शिवाजी के किरदार को निभाने के लिए अक्षय को चुना है। उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के लिए छत्रपति की भूमिका निभाना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होता है। मैंने खुद अपनी एक मराठी फिल्म में उनकी भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार हम किसी ऐसे अभिनेता को लेना चाहते थे, जो महाराज के युवा दिनों को दिखा सके।"
अक्षय की नाक शिवाजी महाराज की तरह- निर्देशक
उन्होंने कहा, "हम कोई ऐसे अभिनेता को लेना चाहते थे जो शिवाजी महाराज जैसा दिखे। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय की नाक शिवाजी महाराज की तरह है। हमारे पास उनकी तस्वीर नहीं है, लेकिन हमारे पास जो भी रेखाचित्र हैं, वे मिलते-जुलते हैं। अक्षय बहुत अच्छी मराठी भी बोलते हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक प्लस प्वाइंट था।" उन्होंने बताया कि अक्षय भी फिल्म के लिए उत्साहित थे, क्योंकि महाराष्ट्र उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है।
पहला लुक जारी होते ही ट्रोल्स के निशाने पर आए थे अक्षय
अक्षय ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए अपना छत्रपति महाराज वाला लुक साझा किया था, जिसे देख सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों का कहना था कि इस किरदार को निभाकर वह फिल्म को बर्बाद कर देंगे और उनके चेहरे पर महाराज जैसा तेज नहीं है। इस फिल्म के ऐलान से पहले अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' फ्लॉप हुई थी और ऐसे में लोगों का कहना था कि इस फिल्म का भी ऐसा ही हाल होगा।
जमकर ट्रोल हुए थे अभिनेता
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'वेडात मराठे वीर दौडले सात' का ऐलान बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन करके किया गया था, जिसमें सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जय दूधाने, प्रवीण तारणे, हार्दिक दोशी, विशाल निकन, सत्या, नवाब खान, विराट मडके और उत्कर्ष शिंदे शामिल हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म मराठी सहित हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।