मनोज बाजपेयी बना रहे थे अभिनय से दूरी, महेश भट्ट की सलाह ने बदल दी जिंदगी
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है।
हालांकि, अभिनेता के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उन्होंने पैसों की तंगी के चलते छोटे पर्दे पर सहारा लिया और सीरियल 'स्वाभिमान' का हिस्सा बने।
वह इससे संतुष्ट नहीं थे और ऐसे में महेश भट्ट ने उन्हें अपने सपनों और मुंबई को न छोड़ने की सलाह दी थी।
संदेह
साथियों को भी होने लगा था मनोज की प्रतिभा पर संदेह
पॉडकास्ट चलचित्रा टॉक्स में मनोज ने खुलासा किया कि उस समय वह आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे थे और उनके साथियों को संदेह होने लगा था कि क्या वह सफल हो पाएंगे।
मनोज ने कहा, "मैं भी तब इसी बात पर विचार कर रहा था कि क्या मैं एक अच्छा अभिनेता हूं। थिएटर करने के बावजूद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था और जो लोग मेरी प्रशंसा करते थे, उन्हें भी मेरी प्रतिभा पर संदेह होने लगा था।"
सीरियल
दोस्त की वजह से जबरदस्ती मिला था 'स्वाभिमान'
उस मुश्किल दौर में मनोज को टीवी शो 'स्वाभिमान' में काम करने का मौका मिला और वह न चाहते हुए भी उसका हिस्सा बन गए।
खुद को जिद्दी इंसान कहते हुए मनोज ने कहा, "मुझे स्वाभिमान के प्रोडक्शन हाउस से फोन आया था। मैं टीवी नहीं करना चाहते थे। मैंने सोचा था कि मैं टीवी से जुड़ जाऊंगा तो भ्रष्ट हो जाऊंगा।"
हालांकि, उनका दोस्त जबरदस्ती उन्हें ऑफिस लेकर गया और उनके मना करने से पहले ही हां कर दी।
सलाह
महेश ने कही थीं मनोज से ये बातें
मनोज को शो में काफी पसंद किया गया, लेकिन वह छोटे पर्दे का हिस्सा बनकर खुश नहीं थे।
मनोज ने कहा, "स्वाभिमान मेरे लिए सत्या जैसी बड़ी चीजों के लिए प्रशिक्षण का मैदान था। महेश स्वाभिमान के निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम नसीर (नसीरुद्दीन शाह) वाली लाइन में हो। मुझे आपकी आंखों को देखकर लगता है कि आप निराश हो गए हैं। इस शहर को मत छोड़ना, यह आपको आपकी कल्पना से भी अधिक देगा।"
जानकारी
टीवी के साथ ही किया महेश की फिल्म में काम
'स्वाभिमान' की शूटिंग के दौरान ही महेश ने मनोज को अपनी फिल्म 'तमन्ना' (1997) में काम करने का अवसर दिया। इसके बाद वह 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में नजर आए, जिसमें अपने अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी।
प्रोजेक्ट
मनोज की आने वाली फिल्में और सीरीज
मनोज की बीते साल फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' और 'जोरम' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो 'गुलमोहर' OTT पर आई थी।
अब वह सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में दिखेंगे, जो इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा।
इसके अलावा अभिनेता की फिल्म 'द फेबल' भी जल्द दर्शकों के बीच आएगी, जिसका हाल ही में प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
उधर, अभिनेता की झोली में फिल्म 'डिस्पैच' और 'भैयाजी' भी शामिल है।