महेश भट्ट ने ठुकराया था आमिर का प्रस्ताव, बोले- एक फिल्म पर जिंदगी नहीं लगानी थी
क्या है खबर?
महेश भट्ट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में होती रही है।
महेश अपनी मुखरता के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े पुराने किस्से-कहानियों पर बात करते दिखते हैं।
हाल ही में महेश ने फिल्म 'गुलाम' पर बात की, जिसके हीरो आमिर खान थे। आमिर चाहते थे कि महेश उनकी इस फिल्म का निर्देशन करें, लेकिन उन्होंने आमिर का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
इनकार
महेश ने क्या कहकर आमिर को की थी ना?
इंडियन एक्सप्रेस से महेश ने कहा, "आमिर ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं अपना सारा जुनून फिल्म 'गुलाम' के निर्माण में लगा सकता हूं और इस पर खुद को पूरी तरह से समर्पित कर सकता हूं। मैंने इससे साफ इनकार कर दिया था। मैंने आमिर से कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए फिल्में इतनी मायने रखती हैं कि मैं उन पर अपनी पूरी जिंदगी लगा दूं। मैंने कहा था कि फिल्में मेरे लिए इतनी जरूरी नहीं।"
सुझाव
महेश ने सुझाया था विक्रम भट्ट का नाम
महेश आगे कहते हैं, "मैंने आमिर को सीधे ना कहा था, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलना चाहता था। आमिर मेरी साफगोई या कहें ईमानदारी से दंग रह गए थे। मैंने उनसे कहा कि अगर कोई एक व्यक्ति है, जो इसके लिए अपनी जान दे सकता है, तो वह विक्रम भट्ट हैं। जब मैंने 'गुलाम' देखी तो मैंने खुलेआम कहा कि उसने मुझसे बेहतर फिल्म बनाई है। यह एक गुरु की जीत है, जो एक बुझी मोमबत्ती को जला सकता है।"
फिल्म
'गुलाम' ने की थी शानदार कमाई
बात करें 'गुलाम' की तो यह फिल्म 19 जून, 1998 में रिलीज हुई थी। विक्रम ने फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली थी तो उनके भाई मुकेश भट्ट इसके निर्माता थे।
फिल्म में आमिर के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में थी। दीपिक तिजोरी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे।
7 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
करियर
महेश ने कई सफल फिल्मों का किया निर्देशन
महेश ने 26 की उम्र में फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
महेश इसके अलावा 'सारांश', 'अर्थ', 'नाम', 'कारतूस', 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिलहाल वह फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसका निर्देशन विक्रम ने किया है।