जानिए आखिर क्यों कंगना रनौत के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोलेंगे महेश भट्ट!
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच लंबे समय से कोल्ड वॉर चल रहा है। कुछ समय पहले रनौत बहनें और भट्ट परिवार के बीच ट्विटर पर भी वॉर देखने को मिला था। इस दौरान कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर महेश भट्ट पर आरोप लगाया था। रंगोली ने कहा था कि महेश ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना पर चप्पल फेंकी थी। इस पर अब महेश ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
महेश भट्ट ने कहा ये
दरअसल, महेश, अपनी पत्नी सोनी राजदान के योर्स ट्रूली (Yours Truly) में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। उनसे रंगोली द्वारा लगाए आरोप पर भी सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में महेश ने कहा कि कंगना बच्ची है इसलिए वह उन पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी परवरिश मेंं बच्चों पर कुछ भी बोलना सिखाया नहीं गया है।
'कंगना बच्ची हैं'
महेश ने कहा, "कंगना, बच्ची हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उनके साथ की। उनकी बहन रंगोली पर शाब्दिक हमले कर रही हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह भी इस पर कोई टिप्पणी करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी परवरिश में हमें यह नहीं सिखाया गया है कि हम अपने ही बच्चों पर उंगली उठाएं। इसलिए अपने बच्चों के खिलाफ कुछ कहना मुमकिन नहीं है। मेरी परवरिश मुझे ऐसा कुछ भी करने से रोकती है।"
बच्चों के खिलाफ बोलना नामुमकिन- महेश
इतना ही नहीं महेश ने यह भी कहा, "जब तक मैं जिंदा हूं, मैं कभी भी अपने बच्चों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि यह मेरी परवरिश और नेचर दोनों के खिलाफ है।"
बेटी आलिया भट्ट के साथ महेश
क्या है मामला?
दरअसल, रंगोली ने अपने एक और ट्वीट में खुलासा करते हुए लिखा था कि महेश की फिल्म का ऑफर ठुकराने के बाद कंगना जब 'वो लम्हें' की स्क्रीनिंग पर पहुंची तो महेश ने उन पर चप्पल फेंकी थी। आगे रंगोली ने लिखा था कि महेश ने कंगना को खुद की फिल्म भी नहीं देखने दी। इस वाक्या के बाद कंगना बहुत परेशान थीं और वह पूरी रात रोती रहीं थीं। उस दौरान कंगना मात्र 19 साल की थीं।
रंगोली का आरोप
रंगोली का महेश पर आरोप
कंगना क्या देंगी प्रतिक्रिया?
यह पहला मौका नहीं है जब महेश के परिवार और कंगना में तनातनी देखने को मिली है। इसके पहले कंगना लगातार आलिया पर निशाना साधती दिखी हैं। उन्होंने आलिया को करण की कठपुतली कहा था। वह 'मणिकर्णिका' की तुलना 'गली बॉय' से करने पर भड़क गईं थीं। हालांकि, आलिया और उनका परिवार दोनों ही हमेशा से कंगना के साथ 'पंगा' लेने से बचता रहा है। अब देखना यह होगा कि इस पर कंगना या उनकी बहन क्या प्रतिक्रिया देती हैं।