Page Loader
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी महेश बाबू की 'गुंटूर करम', रिलीज तारीख से उठा पर्दा
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी महेश बाबू की 'गुंटूर करम' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urstrulyMahesh)

OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी महेश बाबू की 'गुंटूर करम', रिलीज तारीख से उठा पर्दा

Feb 08, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गुंटूर करम' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब 'गुंटूर करम' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी और इसका प्रीमियर 9 अक्टूबर को किया जाएगा।

गुंटूर करम

हिंदी में भी रिलीज होगी फिल्म

नेटफ्लिक्स पर 'गुंटूर करम' हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। 'गुंटूर करम' का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। एस. राधा कृष्ण फिल्म के निर्माता हैं। इसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णा, जयराम, प्रकाश राज, जगपति बाबू और राव रमेश जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे। 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'गुंटूर करम' ने बॉक्स ऑफिस पर 175.3 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो