अब महेश बाबू शुरु करने जा रहे हैं अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू हाल ही में एक बार फिर से सुर्खियों में गए हैं। दरअसल, वह जल्द ही अपना डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस पर सिर्फ ऑरिजिनल और फ्रेश कॉन्टेंट ही दिखाया जाएगा। रिपोर्टस है कि इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए महेश बाबू मुंबई के प्रोडक्शन हाउस के साथ सहयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी स्ट्रीमिंग दर्शकों को आकर्षित करें।
महेश बाबू ने शुरु की अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, 'सरियेलु नीकेवरु' के अभिनेता महेश बाबू ने पहले ही अपने इस नए OTT प्लेटफॉर्म के तहत बनने वाली फीचर फिल्म को लेकर तैयारी शुरु कर दी है। उन्होंने इसके लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अविदी सेश बात कर ली है, जो उनकी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा की गई है। इसके लिए वह लॉकडाउन खत्म होने हालात सामान्य होने के इंतजार में हैं।
पत्नी नम्रता शिरोडकर भी दे रही हैं पूरा साथ
गौरतलब है कि महेश बाबू की पत्नी और पूर्व अदाकारा नम्रता शिरोडकर भी उनके इस नए प्रोजेक्ट में उनका पूरा साथ दे रही हैं। कहा जा रहा है कि नम्रता ने अपने एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कुछ स्क्रिप्ट्स फाइनल की हैं। इन पर वह जल्द ही काम शुरु करेंगी। हालांकि, इससे पहले वह केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म का आधाकारिक तौर पर ऐलान होने तक का इंतजार कर रही हैं।
अल्लू अर्जुन भी लॉन्च कर चुके हैं अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म
बता दें कि महेश बाबू से पहले इस साल की शुरुआत में ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता अल्लू अरविंद और उनके अभिनेता बेटे और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपना डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शुरु किया है। इसे उन्होंने AHA नाम दिया है। फिल्हाल इस प्लेटफॉर्म पर गीता आर्ट्स द्वारा निर्मित की गई फिल्में दिखाई जाती हैं। हालांकि, इसी के साथ और भी ज्यादा से ज्यादा आगामी फिल्मों के राइट्स लेने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं।
महेश बाबू पर हैं सबकी नजरें
इन खबरों के बाद अब सभी की निगाहें महेश बाबू पर आकर टिक गई हैं। हर कोई इसी इंतजार में हैं कि वह कब अपने इस डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग का ऐलान करेंगे। वहीं उनके फैंस में अभी से इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। हालांकि, फिलहाल तो महेश बाबू लॉकडाउन के कारण अभिनेता भी घर में बंद हैं। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत वक्त बिता रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे महेश बाबू
महेश बाबू को पिछली बार फिल्म 'सरियेलु नीकेवरु' में देखा गया था। उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा वह 'मेजर', 'सम्राट' और 'जन गन मन' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल लॉकडाउन के कारण उनकी इन फिल्मों की भी शूटिंग और रिलीज डेट रोक दी गई है। बता दें कि 'मेजर' इसी साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। जबकि 'सम्राट' साल के अंत में और 'जन गन मन' अगले साल रिलीज होगी।