
नच बलिए 9: मधुरिमा ने बताया आखिर क्यों विशाल को मारा था थप्पड़
क्या है खबर?
डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीज़न नौ में अब तक कई सारी कंट्रोवर्सीज देखने को मिल चुकी हैं।
इस सीज़न का कान्सेप्ट भी थोड़ा अलग है। 'नच बलिए 9' में कपल्स के साथ-साथ एक्स कपल्स भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं।
हालांकि इस बार शो में बहुत सारा ड्रामा दिखने को मिल रहा है। ऐसे में 'नच बलिए 9', 'बिग बॉस' के घर से कुछ कम नहीं लग रहा है।
रिहर्सल
मधुरिमा का विशाल को थप्पड़ मारते वीडियो हुआ था वायरल
सीज़न नौ में सबसे ज्यादा विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की जोड़ी सुर्खियों में रही है। दरअसल, विशाल, मधुरिमा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं।
वहीं, कुछ दिन पहले सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मधुरिमा, विशाल को थप्पड़ मारती दिख रहीं थीं। यह वीडियो रिहर्सल के दौरान का था।
अब स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मधुरिमा ने बताया है कि आखिरकार अभिनेत्री ने विशाल को थप्पड़ क्यों मारा था।
इंटरव्यू
हां, मैंने विशाल को मारा था थप्पड़- मधुरिमा
मुधरिमा ने इंटरव्यू में बताया, "हां मैंने उसे थप्पड़ मारा था क्योंकि उसने मुझे धक्का दिया था। मैंने उसे गाली दी थी तो वह भी मुझे गाली दे सकते थे। उन्हें मुझे धक्का देने का कोई अधिकार नहीं था। मैं उनका गुस्सा बर्दाशत नहीं कर सकती। मुझे लगा कि वह हाई टाइम था और मैंने रिएक्ट किया।"
मधुरिमा ने आगे बताया कि विशाल को पांच मिनट तक एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है।
बयान
भविष्य में विशाल से बात तक करना नहीं करूंगी पसंद- मधुरिमा
मधुरिमा ने यह भी कहा कि वह भविष्य में कभी विशाल से टकरा जाएंगी तो उनसे बात तक करना पसंद नहीं करेंगी। मधुरिमा ने यह भी कहा कि एक्स के साथ दोस्त बन कर रहना मुश्किल है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
परफॉर्मेंस के दौरान मधरिमा-विशाल
जानकारी
शो से बाहर हुए मधरिमा-विशाल
बता दें कि 'नच बलिए 9' से बीते हफ्ते विशाल-मधुरिमा की जोड़ी बाहर हो गई है। शो में दोनों के बीच काफी नोक-झोंक देखने के मिली थी। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों वाइल्ड कार्ट एंट्री के जरिए वापसी कर सकते हैं।
सीरियल
'चंद्रकांता' के दौरान एक-दूसरे को डेट करना किया था शुरू
विशाल और मधुरिमा टेलीविजन शो 'चंद्रकांता- एक मायावी प्रेम गाथा' में लीड रोल्स कर रहे थे।
शो के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
करीब एक साल तक रिश्ते में रहने के बाद साल 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया।
विशाल ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान मधुरिमा से ब्रेक अप की बात कबूली थी।
हालांकि विशाल ने ब्रेकअप के कारण का खुलासा नहीं किया था।