माधुरी दीक्षित ने पहनी मंहगी ड्रेस, कीमत 2.5 लाख रुपये से अधिक; देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।
दरअसल, हाल ही में माधुरी को 'डांस दीवाने 4' के सेट पर देखा गया था, जहां उनकी दिलकश अदाओं ने हर शख्स का ध्यान खींच लिया।
इस दौरान माधुरी को हल्के सफेद रंग का जम्पसुट पहने हुए देखा जा सकता है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत 2.69 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
So sweet 😘🤗🤎👌🏻
— SoSweetMadhuriJi 🤗♥ (@SoSweetMadhuriG) May 6, 2024
Can we just take a moment to admire how flawless Madhuri Ji😘🤗🤎 looks on the set Dance Deewane. 😍😍@MadhuriDixit#MadhuriDixit #DanceDeewane #Bollywood #SweetSmile pic.twitter.com/yqoXwnbrzO
माधुरी
'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी माधुरी
माधुरी को आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'मजा मा' में देखा गया था, जो 2 अक्टूब को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
इन दिनों माधुरी अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इसमें वह विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।