'भूल भुलैया 3' के सेट से विद्या बालन-माधुरी दीक्षित का वीडियो हुआ लीक, डांस करती दिखीं
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है।
अब 'भूल भुलैया 3' के सेट से माधुरी और विद्या का वीडियो लीक हो गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसे दोनों अभिनेत्रियां आमने-सामने नजर आ रही हैं।
भूल भुलैया 3
कल रिलीज होगा नया गाना
'भूल भुलैया 3' के सेट से सामने आए वीडियो में विद्या और माधुरी फिल्म के गाने 'आमी जय तोमर' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि हाल ही में निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर बताया कि 'भूल भुलैया 3' का नया गाना 'आमी जय तोमर 3.0' कल यानी 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#MadhuriDixit #VidyaBalan pic.twitter.com/7kn8dv49Tf
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 24, 2024