नेटफ्लिक्स के बाद अमेजन प्राइम से जुड़ीं माधुरी, कर सकती हैं करियर की पहली वेब फिल्म
लगता है बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अब डिजिटल जगत में अपने पांव जमाने की ठान ली है। अभी नेटफ्लिक्स के साथ उनकी पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' रिलीज भी नहीं हुई है कि उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम से हाथ मिला लिए हैं। माधुरी ने अपनी पहली वेब फिल्म साइन कर ली है। उनके इस दूसरे डिजिटल प्रोजेक्ट के बारे में जानकर प्रशंसकों की खुशी का बेशक ठिकाना नहीं रहेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
'दीवार' के डायलॉग से लिया गया फिल्म का नाम
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्षित 54 साल की उम्र में अपने करियर की पहली वेब फिल्म करने जा रही हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म होने वाली है, जिसमें पारिवारिक ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म का नाम होगा 'मेरे पास मां है'। इसे यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'दीवार' से लिया गया है, जो शशि कपूर का डायलॉग था। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आनंद तिवारी संभालेंगे। इसकी शूटिंग अगले दो महीनों में शुरू होगी।
बीते दिनों अंगिरा धर के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में रहे आनंद तिवारी
आनंद तिवारी हाल ही में अभिनेत्री अंगिरा धर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। पिछले दिनों दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। आनंद ने 'गो गोवा गॉन', 'आयशा', 'काइट्स' और 'छपाक' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म 'टिकट टू बॉलीवुड', वेब सीरीज 'गर्ल इन द सिटी' और 'बंदिश बैंडिट्स' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज का निर्देशन किया है। वह अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
करण जौहर बना रहे हैं माधुरी की पहली वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका'
करण जौहर की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक माधुरी को लेकर नेटफ्लिक्स के लिए एक महात्वाकांक्षी वेब सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' बना रही है। इस सीरीज का निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली कर रही हैं। प्रोडक्शन टीम में शामिल सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज से भारतीय मनोरंजन जगत में उम्रदराज अभिनेत्रियों का एक नया अध्याय शुरू हो सकता है। इसमें माधुरी एक पत्नी और मां का किरदार निभाएंगी, जो अचानक से बिना किसी सुराग के गायब हो जाती है।
दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी हैं माधुरी
माधुरी ने ना सिर्फ अपनी अदाकारी, बल्कि अपने डांस से भी दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। तभी तो उन्हें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। पद्म श्री समेत दर्जनों प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकीं माधुरी हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर पुरस्कार का नामंकन मिला, जिनमें से चार बार वह विजेता रही हैं। फिल्म 'तेजाब' से माधुरी के करियर को उड़ान मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।