Page Loader
मधुबाला की बायोपिक के लिए अभी किसी अभिनेत्री को नहीं किया कास्ट, बहन ने किया खुलासा
कौन सी अभिनेत्री निभाएगी मधुबाला का किरदार?

मधुबाला की बायोपिक के लिए अभी किसी अभिनेत्री को नहीं किया कास्ट, बहन ने किया खुलासा

Feb 14, 2023
06:16 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर दो बायोपिक बनाई जाने वाली हैं। एक फिल्म उनकी बहन मधुर ब्रिज भूषण के समर्थन से बनाई जाएगी, वहीं दूसरी बायोपिक टूटू शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जाने की अटकलें हैं। अब मधुबाला की 90वीं जयंती पर उनकी बहन मधुर ने बताया कि मधुबाला की भूमिका के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री को साइन नहीं किया गया है।

मधुबाला

मधुर ब्रिज भूषण ने कही ये बात

मधुर ने कहा, "आपा (मधुबाला) की सुंदरता केवल उनके शारीरिक रूप तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि उनकी आत्मा भी उतनी ही सुंदर थी। मेरी बहन न केवल एक अभिनेत्री थी, बल्कि एक आदर्श बेटी और प्यारी बहन भी थी।" उन्होंने आगे कहा, "भगवान की कृपा से हम मधुबाला के जीवन को एक सुंदर तरीके से पेश करेंगे। जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी, लेकिन अभी किसी भी अभिनेत्री को कास्ट नहीं किया है। अफवाहों पर विश्वास न करें।"