इन बॉलीवुड सितारों की पत्नियों पर मधुर भंडारकर बनाएंगे फिल्म, खुलेंगे कई राज!
बॉलीवुड डायरेक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर रियल लाइफ विषयों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, बॉलीवुड में लंबे समय से बायोपिक फिल्मों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में इस बायोपिक फीवर से मधुर भी अछूते नहीं रह गए हैं। खबरें हैं कि मधुर, बॉलीवुड सितारों की पत्नियों की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल रजिस्टर कर लिया गया है।
मधुर लिख रहे फिल्म की पटकथा
फिल्म से जुड़े सोर्स के मुताबिक, मधुर अभी फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। इसके बाद ही इस पर कुछ ज्यादा कह पाना संभव होगा। फिल्म का नाम 'बॉलीवुड वाइव्स' होगा। इसकी कहानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पर होगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सिर्फ उनकी ग्लैमरस लाइफ ही नहीं बल्कि अन्य पहलुओं को भी दिखाया जाएगा।
मधुर के प्रवक्ता ने कहा ये
वहीं, जब फिल्म के बारे में मधुर से बात की गई तो उनके ऑफिशियल प्रवक्ता ने कहा कि मधुर ने अभी सिर्फ फिल्म का टाइटल रजिस्टर करवाया है। उनका प्लान इसे आगे बढ़ाने का नहीं है।
खनन माफिया पर मधुर बनाएंगे फिल्म!
इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि मधुर, भू-खनन माफिया पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर गालिब पर होगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए मधुर और शाहरुख के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, शाहरुख ने इस साल कोई फिल्म भी साइन नहीं की है। ऐसे में हो सकता है कि दोनों में कुछ बात बन जाए।
'ट्रैफिक सिग्नल' के लिए मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि मधुर भारत के ऐसे डायरेक्टर हैं जो विशेषकर महिला प्रधान और सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। मधुर, 'हीरोइन', 'कैलेंडर गर्ल्स', 'पेज 3', 'चांदनी बार', 'दिल तो बच्चा है जी', 'सत्ता' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। उनकी लगभग हर फिल्म को किसी न किसी कैटेगरी में अवॉर्ड मिलता ही है। 'ट्रैफिक सिग्नल' के लिए मधुर को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
इन अभिनेत्रियों को निभाना चाहिए किरदार!
फिल्म की स्टारकास्ट के लिए हमारा मानना है कि चूंकि ट्विंकल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं तो उनके किरदार के लिए सबसे बेहतरीन च्वॉइस कंगना रनौत हो सकती हैं। वहीं, अगर गौरी के किरदार के लिए देखें तो इस पर सोनम एकदम फिट बैठती हैं क्योंकि दोनों का ही फैशन कमाल का है। वहीं, मीरा के किरदार के लिए हमारा मानना है कि बी-टॉउन की यंग अभिनेत्रियों में अनन्या पांडे या जाह्नवी फिट बैठ सकती हैं।