जन्मदिन विशेष: मधुर भंडारकर को इन फिल्मों के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, OTT पर हैं मौजूद
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता मधुर भंडारकर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 26 अगस्त 1968 को मुंबई में जन्मे भंडारकर ने वीडियो कैसेट बेचने से एक सफल निर्देशक बनने तक का सफर तय किया है। उन्होंने 1995 में राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म 'रंगीला' में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई और फिर 1999 में फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की। आइए उनकी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकीं फिल्मों पर नजर डालते हैं।
'चांदनी बार'
भंडारकर की फिल्म 'चांदनी बार' 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 4 अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में एक बार डांसर के दर्द को बखूबी दर्शाया गया था, जो खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक अपराधी से शादी कर लेती है। फिल्म में तब्बू और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
'पेज 3'
'पेज 3' भी भंडारकर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। 2005 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। फिल्म की कहानी पत्रकारिता, पेज 3 और हाई सोसायटी के रहन-सहन पर आधारित थी, जिसमें एक पत्रकार इन पार्टियों में जाकर इनके दोहरे जीवन के बारे में जानती है। कोंकणा सेन और बोमन ईरानी अभिनीत इस फिल्म को भी MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
'ट्रैफिक सिग्नल'
2007 में भंडारकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' लेकर आए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। इस फिल्म में कुणाल खेमू, रणवीर शौरी, कोंकणा और नीतू चंद्रा अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। यह फिल्म मुंबई में एक काल्पनिक ट्रैफिक सिग्नल के आसपास रहने वाले लोगों के जीवन और परेशानियों की कहानी दिखाती है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'फैशन'
2008 में आई अपनी फिल्म 'फैशन' के लिए भंडारकर को चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने फैशन जगत की सच्चाई को पर्दे पर उतारा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, वहीं अपने शानदार अभिनय के लिए कंगना को पहली बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है
'अविजात्रिक'
2021 में रिलीज हुई 'अविजात्रिक' एक बंगाली फिल्म है, जिसके सह-निर्माता भंडारकर थे। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था और इसी के साथ भंडारकर को झोली में पांचवा राष्ट्रीय पुरस्कार आ गया। 'अविजात्रिक' की कहानी विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय के उपन्यास अपराजितो पर आधारित थी, जो सुभ्रजीत मित्रा द्वारा लिखित और निर्देशित थी। इस फिल्म को कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाया गया था। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।