
क्या सैफ और करीना के लाडले तैमूर पर फिल्म बना रहे हैं मधुर भंडारकर? जानें
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर समय कोई न कोई अफवाह उड़ती रहती है। ऐसी ही एक अफवाह तैमूर के ऊपर फिल्म बनाने को लेकर उड़ रही है।
अब नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने साफ़ कर दिया है कि वह सैफ-करीना के बेटे तैमूर के ऊपर फिल्म नहीं बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह तैमूर के ऊपर कोई फिल्म नहीं बनाएंगे और यह खबर गलत है। सैफ और करीना के बेटे तैमूर की पॉपुलैरिटी उनसे भी ज्यादा है।
जानकारी
तैमूर नाम से टाइटल रजिस्टर्ड करवाने की थी अफवाह
आये दिन सैफ और करीना के लाडले तैमूर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में चर्चा थी कि मधुर भंडारकर ने तैमूर नाम से टाइटल रजिस्टर्ड कराया है और उस पर फिल्म बनाएंगे।
फिल्म
मधुर की अगली फिल्म का नाम है 'गालिब'
हाल ही में बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर एक बुक लॉन्च के लिए इवेंट में शामिल हुए थे।
जब मीडिया ने उनसे तैमूर के ऊपर फिल्म बनाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसका जवाब 'नहीं' में दिया।
मधुर ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। मेरे प्रोडक्शन हाउस के अंडर में कई टाइटल रजिस्टर्ड हो रहे हैं। इसमें 'अवॉर्ड्स' और 'बॉलीवुड वाइव्स' जैसे नाम शामिल हैं।"
मधुर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम 'गालिब' है।
जानकारी
बालू माफिया पर आधारित होगी 'गालिब'
उन्होंने आगे कहा, "मेरी शुरुआत 'चांदनी बार' फिल्म से हुई थी और मेरी आखिरी फिल्म 'इंदु सरकार' थी जो एक बेहतरीन फिल्म थी। अगली फिल्म 'गालिब' पर काम कर रहा हूँ, जो बालू माफिया पर आधारित है।"
अन्य प्रोजेक्ट
वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं मधुर भंडारकर
मधुर ने आगे बताया, "अभी मैं एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहा हूँ। इसलिए मैं कई चीजों को लेकर व्यस्त रहता हूँ। मैं जिस तरह का सिनेमा पसंद करता हूँ, उस तरह की फिल्मों को बनाने में समय लगता है। मैं खुश हूँ कि इसका काम ख़त्म होने वाला है और हम इसकी घोषणा जल्दी ही करेंगे।"
आपको बता दें कि मधुर ने करीना के साथ 'हीरोइन' बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।