कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' का गाना 'रातों के नजारे' जारी, कलीम शेख ने लिखे बोले
कुणाल खेमू पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है। 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' (फिल्म का पहला गाना) के बाद अब 'मडगांव एक्सप्रेस' का दूसरा गाना 'रातों के नजारे' जारी कर दिया है। इस गाने के बोल कलीम शेख ने लिखा हैं तो वहीं शारिब-तोशी और बेनी दयाल ने मिलकर गाया है।
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं, जो फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी। 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।