Page Loader
कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' हुआ रिलीज
'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' जारी (तस्वीर: एक्स/@kunalkemmu)

कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' हुआ रिलीज

Mar 08, 2024
12:28 pm

क्या है खबर?

कुणाल खेमू पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है। 'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब फिल्म का पहला गाना 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' रिलीज हो गया है, जिसे अजय गोगावले और निखिता गांधी ने मिलकर गाया है।

मडगांव एक्सप्रेस

22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 

'मडगांव एक्सप्रेस' के पहले गाने 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' के बोल कुमार ने लिखे हैं। लोकप्रिय डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही भी 'मडगांव एक्सप्रेस' का अहम हिस्सा हैं, जो फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी। 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' गाने में भी वह जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

'मडगांव एक्सप्रेस' का पहला गाना 'बेबी ब्रिंग इट ऑन' जारी