कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए कुणाल खेमू ने हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।
इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।
अब 'मडगांव एक्सप्रेस' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
जल्द होगा खबर का आधिकारिक ऐलान
OTT प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मडगांव एक्सप्रेस' के OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं।
इस फिल्म का प्रीमियर जून की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'मडगांव एक्सप्रेस' पहले दिन 3 से 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, ऑनलाइन लीक होने की वजह से फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
मडगांव एक्सप्रेस
फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
'मडगांव एक्सप्रेस' की रिलीज के दिन निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'मडगांव एक्सप्रेस' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
यह ऑफर केवल आज (22 मार्च) के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'मडगांव' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
बॉक्स ऑफिस पर 'मडगांव एक्सप्रेस' का सामना रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर', अजय देवगन की 'शैतान' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' से हो रहा है।