'काइट्स' और 'बाजीराव मस्तानी' फिल्मों के गाने लिख चुके गीतकार नासिर फराज का निधन
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार नासिर फराज अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार शाम अचानक नासिर के सीने में दर्द उठा, लेकिन वह अस्पताल नहीं गए और शाम करीब 6 बजे उनका निधन हो गया। वह पिछले लंबे वक्त से हृदय रोग से पीड़ित थे। करीब सात साल पहले उनकी सर्जरी भी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के नालासोपारा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। गायक मुज्तबा अजीज नाजा ने फराज के निधन की पुष्टि की है।
नासिर फराज ने लिखे कई मशहूर गाने
नासिर ने साल 2010 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट्स' के सुपरहिट दो गाने 'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'जिंदगी दो पल की' लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी', 'कृष' और 'काबिल' जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे। उन्होंने 2013 में रिलीज हुई 'एक बुरा आदमी' जैसी फिल्मों में गीतकार के रूप में काम किया। नासिर ने 'तुम मुझे बस यूं ही', 'मैं हूं वो आसमान' और 'कोई तुमसा नहीं' जैसे कई मशहूर गाने लिखे।