
'तन्वी द ग्रेट': अनुपम खेर को मिला गीतकार कौसर मुनीर का साथ, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे।
2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब अनुपम को प्रसिद्ध गीतकार कौसर मुनीर का साथ मिला है। दरअसल, कौसर 'तन्वी द ग्रेट' के सभी गानों के बोल लिखने को तैयार हैं।
अनुपम ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
नोट
अनुपम ने साझा की तस्वीर
अनुपम ने कौसर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी भी नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'घोषणा: मेरे निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के बेहद प्रतिभाशाली गीतकार कौसर मुनीर को पेश करते हुए खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है। उन्होंने अपने भावपूर्ण गीतों से एमएम कीरवानी सर द्वारा रचित गीतों में जादू जोड़ दिया है। मैं भाग्यशाली हूं कि आप मेरी टीम में हैं। जय हो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
ANNOUNCEMENT: Happy, Delighted and Honoured to present Ms. Kausar Munir, the hugely talented lyricist of my directorial film #TanvirTheGreat. She has added magic to the songs composed by #MMKeeravani sir with her soulful lyrics. Thank you Kausar ji for your warmth and brilliance… pic.twitter.com/HSQTJ1f73j
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 30, 2024