'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखेंगी काजोल समेत 6 अभिनेत्रियां, जानिए किसे कितनी फीस मिली
'लस्ट स्टोरीज' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसे एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा फिल्म के लिए नामांकन भी मिला था। अब इसके दूसरे सीजन 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। इसके जरिए एक बार इस फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां नजर आएंगी। यह 29 जून को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फिल्म में काजोल, तमन्ना भटिया, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता जैसी अभिनेत्रियां हैं। इस रिपोर्ट में जानिए 'लस्ट स्टोरीज 2' की अभिनेत्रियों की फीस।
तमन्ना भाटिया
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया एक बेहद खास भूमिका निभा रही हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ हिंदी पट्टी के दर्शकों का दिल जीत चुकीं तमन्ना को इसके लिए 4 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें फिल्म में सभी अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा फीस मिली है। तमन्ना इस फिल्म की चौथी कहानी का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी विजय वर्मा के साथ बनी है। पर्दे पर दोनों को साथ देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वे असल में एक-दूसरे के प्यार में हैं।
काजोल
काजोल इन दिनों अपने करियर की पहली वेब सीरीज द ट्रायल को लेकर जितनी सुर्खियों में हैं, उतनी ही चर्चा में 'लस्ट स्टोरीज 2' में लोगों के बीच उनका किरदार बना हुआ है। काजोल इस फिल्म की दूसरी कहानी में हैं, जिनका किरदार पति पर शक करता है। उनकी भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी फिल्म देखने के बाद ही मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अपनी इस भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अब न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ में भी लोकप्रिय हो चुकी हैं। वह बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी सक्रिय हैं। 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी मृणाल अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वह भी इस फिल्म की एक कहानी में दिखाई देंगी और प्रशंसक उन्हें इसमें देखने को बेताब हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें भी इस फिल्म के लिए काजोल के बराबर यानी 3 करोड़ रुपये फीस मिली है।
तिलोत्तमा शोम
तिलोत्तमा का नाम भले ही आपने कम सुना हो, लेकिन ये अपनी जबरदस्त अदाकारी के दम पर धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रही हैं। अगर आपने अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' देखी होगी तो आपको तिलोत्तमा का किरदार बेशक याद होगा। उन्होंने इस सीरीज में भी जोरदार काम किया था। बहरहाल, वह 'लस्ट स्टोरीज 2' का हिस्सा भी हैं और चर्चा है कि उन्हें इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं।
नीना गुप्ता
अभिनय की दुनिया में नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। नीना अभिनय जगत में लंबे समय से सक्रिय हैं और अब तक वह कई अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं। 'लस्ट स्टोरीज 2' में नीना ने दादी का किरदार निभाया है और ट्रेलर में उनकी काफी तारीफ हुई है। इस भूमिका के लिए नीना को 1 करोड़ रुपये मिले हैं।
अमृता सुभाष
अमृता सुभाष कई दफा अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी वाहवाही लूट चुकी हैं। वह ज्यादातर मराठी फिल्मों में नजर आती हैं। उन्हें आखिरी बार 2022 में अंग्रेजी फिल्म 'वंडर वुमन' में देखा गया था। अब अमृता 'लस्ट स्टोरीज 2' में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। जानकारी मिली है कि उन्हें इसमें अपने किरदार के लिए फीस के रूप में 50 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेत्रियों में सबसे कम फीस अमृता को मिली है।