इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स: 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज़' और राधिका आप्टे को किया गया नॉमिनेट
ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पांचों उंगलियां घी में हैं। अरे भाई होना भी चाहिए! दरअसल, अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में तीन नॉमिनेशन मिले हैं। 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में, 'लस्ट स्टोरीज़' को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज़ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। दोनों को ही अनुराग ने को-डायरेक्ट किया था। वहीं, राधिका आप्टे को 'लस्ट स्टोरीज़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
करण, मोटवानी और नीरज ने भी अपनी टीमों को दी बधाई
अनुराग ने इंस्टाग्राम में लिखा, 'क्या दिन है! तीन एमी नॉमिनेशन्स। 1. लस्ट स्टोरीज़ (बेस्ट मिनी सीरीज़) 2. सेक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा) 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस-लस्ट स्टोरीज़)'। अनुराग ने अपने पोस्ट में इंटरनेशनल एमी, नेटफ्लिक्स और 'लस्ट स्टोरीज़' के दूसरे डायरेक्टर्स ज़ोया अख्तर, करण जौहर, दिबाकर बैनर्जी और विक्रमादित्य मोटवानी ('सेक्रेड गेम्स' के शो-रनर/प्रोड्यूसर) को भी टैग किया है। करण, मोटवानी और सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न के को-डायरेक्टर नीरज घायवान ने भी अपनी टीमों को बधाई दी है।
अनुराग कश्यप का सोशल मीडिया पोस्ट
नवाजुद्दीन सिद्दिकी को दोहरी बधाई
बेस्ट ड्राम कैटेगरी में 'सेक्रेड गेम्स' के साथ-साथ ब्राजील के 'कांट्रा टोडोस 3', जर्मनी के 'बैड बैंक्स' और यूके के 'मैकमाफिया' को भी नॉमिनेशन मिला है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी 'सेक्रेड गेम्स' और 'मैकमाफिया' दोनों में नजर आए थे। ऐसे में नवाज को तो दोहरी बधाई बनती है। वहीं, 'लस्ट स्टोरीज़' के साथ मिनी सीरीज़ की कैटेगरी में ब्राजील की 'Se Eu Fechar Os Olhos Agora' और 'हंगरीज़ ट्रेज़र' के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की 'सेफ हॉर्बर' भी नॉमिनेटेड है।
राधिका सहित तीन अभिनेत्री नॉमिनेट
बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में राधिका के साथ-साथ जेना कॉलमन (द क्राई), मार्जोरी एस्टिानो (सॉब प्रेसो 2) और मारिना गेरा (हंगरीज़ ओरोक टेल) को भी नॉमिनेट किया गया है। 'लस्ट स्टोरीज़' में राधिका एक कॉलेज प्रोफेशर के किरदार में दिखीं थीं।
अमेजन प्राइम वीडियो के 'द रिमिक्स' को भी मिला नॉमिनेशन
बता दें कि सिर्फ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज़ ('सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज़') ही नहीं हैं जिन्हें नॉमिनेशन नहीं मिला है। नॉन स्क्रिप्टेड इंटरनेटमेंट की कैटेगरी में अमेजॉन प्राइम वीडियो की 'द रिमिक्स' को नॉमिनेट किया गया है। इस म्यूज़िक रियलिटी शो में सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी और न्यूक्लेया जज की भूमिका में दिखे थे। इस कैटेगरी में ला वोज़ सीज़न 2 (द व्वॉइस, अर्जेंटिना) टैबो (बेल्जियम) और द रियल पुल मोन्टी: द लेडीज नाइट भी नॉमिनेटेड हैं।
इस बार का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स हर बार से अलग
यह पहली बार है कि इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स में उन प्रोग्राम को भी नॉमिनेशन मिला है जो यूएस के बाहर प्रसारित किए गए हैं। बता दें कि इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स हर साल यूएस में नवंबर में आयोजित किए जाते हैं। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड 22 सितंबर को लॉस एंजलिस के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में होंगे। हमेशा की तरह 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' को सबसे ज्यादा 14 नॉमिनेशन्स मिले हैं।
राजकुमार, नवाज ने अनुराग को दी बधाई
वहीं, बॉलीवुड के सितारें लगातार अनुराग और उनकी टीम को बधाई संदेश दे रहे हैं। राजकुमार राव, जिन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में शमशाद आलम का किरदार निभाया था, ने लिखा, 'मुझे बहुत गर्व है... बधाई। यह बहुत बड़ी बात है।' राजकुमार ने अपने पोस्ट में राधिका, अनुराग और ज़ोया अख्तर सहित कई लोगों को टैग किया। नवाज ने भी अनुराग को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
नवाजुद्दीन का ट्वीट
25 नवंबर को आयोजित होंगे अवॉर्ड समारोह
बता दें कि 47वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 25 नंबवर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। इस बार 21 देशों से 44 नॉमिनेशन किए गए हैं। ये नॉमिनेशन 11 अलग-अलग कैटेगरी में किए गए हैं।