
जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह बड़े पर्दे पर दोनों की पहली फिल्म थी।
इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
अब 'लवयापा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए बताते हैं आप यह फिल्म OTT पर कब और कहां देख पाएंगे।
OTT
तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है 'लवयापा'
'लवयापा' का प्रीमियर 4 अप्रैल, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
इस फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
कहानी
कुछ ऐसी है 'लवयापा' की कहानी?
इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि खुशी और जुनैद की शादी से पहले 24 घंटे के लिए उनके फोन आपस में बदले जाते हैं।
इस फिल्म में कॉमेडी के साथ रोमांस का भी भरपूर तड़का लगा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'लवयापा' ने टिकट खिड़की पर 6.85 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था।