'गोविंदा नाम मेरा' का ट्रेलर जारी, क्राइम कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे विक्की, कियारा और भूमि
क्या है खबर?
शशांक खैतान की चर्चित फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी हुई थी। फिल्म काफी समय से बनकर तैयार थी और दर्शकों को इसके रिलीज का इंतजार था।
कई बार रिलीज टालने के बाद आखिर में निर्माताओं ने इसे सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया।
कुछ समय पहले ही जानकारी दी गई थी कि यह फिल्म अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
क्राइम कॉमेडी फिल्म है 'गोविंदा नाम मेरा'
'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणा मुख्य भूमिका में हैं।
ट्रेलर से पता चलता है यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है।
विक्की का किरदार गोविंदा एक कोरियोग्राफर है। भूमि गोविंदा की पत्नी की भूमिका में हैं वहीं कियारा उसकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं।
कहानी के केंद्र में एक मर्डर है। हर तरफ इस मर्डर की चर्चा है और गोविंदा इसका आरोपी।
इसी मर्डर को लेकर हास्य और सस्पेंस का ताना-बाना बुना गया है।
स्टारकास्ट
पहली बार साथ दिखेंगे विक्की, भूमि और कियारा
यह फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
पिछले साल नवंबर में इस फिल्म का ऐलान किया गया था। पहली बार विक्की, भूमि और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आएंगे।
कियारा के साथ विक्की की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज' की एक कहानी में साथ नजर आए थे।
भूमि के साथ भी विक्की की यह दूसरी फिल्म है। दोनों 'भूत पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' में साथ काम कर चुके हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे 'गोविंदा नाम मेरा' के कलाकार
विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म 'सैम बहादुर' का हिस्सा हैं। वह 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
भूमि पेडनेकर 'द लेडी किलर' और 'अफवाह' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को मनोरंजन करती नजर आएंगी।
कियारा, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में काम कर रही हैं। 'RC 15' जैसी बड़ी फिल्म भी उनके खाते से जुड़ी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'गोविंदा नाम मेरा' की घोषणा 'मिस्टर लेले' नाम से हुई थी। पहले इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य किरदार निभाने वाले थे। बाद में फिल्म में विक्की कौशल की एंट्री हुई और फिल्म को नए सिरे से बनाया गया।
अन्य फिल्में
OTT पर आने वाली इन फिल्मों की भी है चर्चा
OTT पर कई अन्य फिल्मों की चर्चा है जिसकी प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शनिवार को ही चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म 'गॉडफादर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ शेट्टी की चर्चित फिल्म 'कांतारा' 24 नवंबर को अमेजन प्राइम पर आएगी।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह भी एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें कार्तिक एक डेंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।