Page Loader
शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र, लोगों से किया वोट देने का आग्रह
परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र, लोगों से किया वोट देने का आग्रह

May 20, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने भी अपनी पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वोट डाला। इस दौरान किंग खान के साथ उनके बेटे आर्यन और अबराम भी मौजूद थे। सुहाना खान भी वोट देने के बाद मीडिया में स्पॉट हुईं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

शाहरुख

अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए- शाहरुख

शाहरुख ने लोगों ने वोट देने का आग्रह किया और लिखा, 'जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए भारतीय के रूप में अपना कर्तव्य निभाएं और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए वोट करें। आगे बढ़ें।' उधर, सनी देओल और बॉबी देओल वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर नजर आए, जहां उन्होंने फैंस से वोट डालने की अपील की।