Page Loader
इन फिल्मों में तापसी पन्नू ने निभाए दमदार किरदार, जरूर देखें
ये हैं तापसी पन्नू के दमदार किरदार

इन फिल्मों में तापसी पन्नू ने निभाए दमदार किरदार, जरूर देखें

Aug 01, 2022
03:13 pm

क्या है खबर?

तापसी पन्नू उन लोकप्रिय अभिनेत्रयों में से हैं जो फिल्मों को अकेले अपने कंधों पर ले सकती हैं। उन्होंने कई महिला प्रधान फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है जिसे एक बार सिर्फ तापसी के प्रदर्शन के लिए देखा जा सकता है। हिन्दी सिनेमा में कदम रखने के लिए अपने दक्षिण भारतीय करियर को उन्होंने अहम पड़ाव पर छोड़ने का फैसला लिया था। 1 अगस्त को तापसी का जन्मदिन है। आइए, नजर डालते हैं उनके दमदार किरदारों पर।

#1

शबाना खान- बेबी

2015 में आई 'बेबी' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में तापसी पर्दे पर दस मिनट से भी कम समय के लिए नजर आई थीं, लेकिन अपनी छोटी सी भूमिका में तापसी ने ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि फिल्म जगत में उनको नई दिशा मिली। अपने प्रदर्शन से तापसी निर्माताओं का ध्यान खींचने में सफल रहीं और इसके बाद उन्हें लगातार नई फिल्में मिलती रहीं। 'बेबी' हॉटस्टार पर मौजूद है। IMDb पर फिल्म की रेटिंग 7.2 है।

#2

मीनल- पिंक

'पिंक' 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मीनल का किरदार निभाकर तापसी ने दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म में तापसी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में कृति कुल्हाड़ी, पीयूष मिश्रा, अंगद बेदी और विजय वर्मा भी दिखाई दिए। फिल्म रेप पीड़ित लड़कियों के चरित्र हनन पर आधारित है। 'पिंक' हॉटस्टार पर मौजूद है। IMDb पर फिल्म को 8.1 स्टार मिले हैं।

#3

सपना- गेम ओवर

करीब 1 घंटे चालीस मिनट की 'गेम ओवर' में तापसी का प्रदर्शन दर्शकों को बांधे रखता है। 2019 में आई इस फिल्म का निर्देशन अश्विन श्रवन ने किया है। इस फिल्म में तापसी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसे अंधेरे से बेहद डर लगता है। वह मनोचिकित्सा का सहारा लेकर अपने इस डर से निकलना चाहती है। वर्चुअल रिएलिटी से मनोचिकित्सक उसका इलाज करते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। IMDb पर इसके 7 स्टार्स हैं।

#4

अमृता- थप्पड़

फिल्म 'थप्पड़' घरेलू हिंसा के खिलाफ दमदार संदेश देती है। फिल्म में तापसी ने हाउसवाइफ अमृता का किरदार निभाया है। पति के मारे गए एक थप्पड़ से अमृता का आत्मसम्मान हिल जाता है और वह कानूनी रास्ता चुनने का फैसला करती है। साथ ही कदम-कदम पर उसे समाज के ताने भी मिलते हैं। इस फिल्म को भी सिर्फ तापसी के अभिनय के लिए देखा जा सकता है। 7.1 IMDb वाली इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

#5

शाबाश मिट्ठू

'शाबाश मिट्ठू' तापसी की हालिया रिलीज है। यह फिल्म 15 जुलाई को आई थी। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में तापसी ने मिताली का किरदार निभाया है। इस फिल्म को तापसी ने बिना किसी पुरुष स्टार के अपने कंधों पर संभाला है। एक क्रिकेटर की भूमिका में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा। IMDb पर फिल्म की 7.4 रेटिंग है। यह फिल्म फिलहाल किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तापसी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी नई फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसके अलावा तापसी शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकीं' में काम कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।