Page Loader
जन्मदिन विशेष: 'पिप्पा' से 'हाय नाना' तक, जल्द ही इन फिल्मों में दिखाई देंगी मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्में (तस्वीर :इंस्टाग्राम/@mrunalthakur)

जन्मदिन विशेष: 'पिप्पा' से 'हाय नाना' तक, जल्द ही इन फिल्मों में दिखाई देंगी मृणाल ठाकुर

लेखन मेघा
Aug 01, 2023
09:03 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर अपनी पहचान बनाने वाली मृणाल ठाकुर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 1 अगस्त को महाराष्ट्र में जन्मी मृणाल ने 2012 में टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद 'कुमकुम भाग्य' की बुलबुल बनकर वह लोकप्रिय हुईं और फिल्मी दुनिया में खुद को स्थापित करने के सफर पर निकलकर कामयाबी हासिल की। आइए अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों पर नजर डालें।

#1

'पिप्पा'

मृणाल की फिल्म 'पिप्पा' पिछले काफी समय से अपनी रिलीज को लेकर अटकी हुई है। कई बार फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हुआ है, लेकिन आखिरी वक्त पर उसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया। 'पिप्पा' की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है, जिसमें 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है तो मृणाल के साथ ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में होंगे।

#2

'पूजा मेरी जान'

मृणाल की फिल्म 'पूजा मेरी जान' की घोषणा पिछले साल हुई थी, जिसमें वह हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज होने की तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म की कहानी एक तरह की प्रेम है, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां अलग अंदाज में दिखेंगी। निर्देशक नवजोत गुलाटी ने इस फिल्म को कनिष्का के साथ लिखा है तो इसका निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक कर रहे हैं।

#3

'SVC54'

मृणाल श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की आगामी फिल्म 'SVC54' का हिस्सा भी बन गई हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने तस्वीरें साझा करते हुए फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की जानकारी दी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ बनी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे, जिसके लिए प्रशंसक भी उत्सुक हैं। इस फिल्म के निर्माता दिल राजू हैं और इसके निर्देशन की कमान परशुराम ने संभाली है।

#4

'आंख मिचौली'

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी 'आंख मिचौली' काफी समय पहले से ही अपनी रिलीज को लेकर अधर में लटकी हुई है। फिल्म की शूटिंग कुछ साल पहले ही पूरी हो चुकी है और अब इसकी रिलीज का इंतजार है। 'आंख मिचौली' में मृणाल की जोड़ी अभिमन्यु दसानी के साथ बनी है तो परेश रावल और अरशद वारसी भी इसका हिस्सा हैं। यह कहानी एक लड़की की है, जिसका परिवार उसकी शादी NRI से कराने की कोशिश में रहता है।

#5

'हाय नाना'

शौरयुव द्वारा निर्देशित 'हाय नाना' में मृणाल दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे नानी के साथ नजर आएंगी। यह मृणाल की पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। हाल ही में फिल्म से सितारों का लुक और झलक जारी हो चुकी है। यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ज्ञात हो कि इस पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 'हाय नाना' को हिंदी में 'हाय पापा' के नाम से जाना जाएगा।