रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी से पहले इन सितारों ने भी गोवा में लिए सात फेरे
क्या है खबर?
इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और निर्माता जैकी भगनानी अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं।
रकुल और जैकी की भव्य शादी साउथ गोवा के आलीशान होटल ITC ग्रैंड में हुई।
ऐसे में हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे, जो गोवा में शादी रचा चुके हैं।
#1
युवराज सिंह-हेजल कीच
क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2016 में उत्तरी गोवा के सिओलिम स्थित टेसो वाटरफ्रंट पर अभिनेत्री हेजल कीच से शादी रचाई थी।
दोनों की भव्य शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया से उनके दोस्त शामिल हुए थे।
बता दें, युवराज और हेजल की पहली मुलाकात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में साल 2011 में हुई थी। युवराज पहली नजर में ही हेजल को दिल दे बैठे थे। इसके बाद लंबे समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी रचाई।
#2
सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की राह यूं तो अब अलग हो चुकी हैं, लेकिन उनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है।
सामंथा और नागा की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। ऐसे में दोनों ने अपनी शादी को भी फिल्मी रंग में रंगा था।
दोनों ने 2017 में गोवा में शादी रचाई थी। उन्होंने 6 अक्टूबर को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार और फिर 7 अक्टूबर को ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी।
#3
लारा दत्ता-महेश भूपति
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति संग शादी करने के लिए गोवा को चुना था।
दोनों की मुलाकात महेश भूपति की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी की एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। काम के चलते हुए मुलाकातें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं और दोनों ने पूरी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया।
2011 में दोनों ने गोवा के कैंडोलिम के सनसेट प्वाइंट पर ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी।
#4
ये सितारे भी सूची में शामिल
टीवी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने भी दिसंबर 2017 में गोवा में शादी की थी।
अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी लंबे समय तक डेट करने के बाद सूरज नांबियार से गोवा में एक भव्य समारोह में शादी की थी।
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा ने भी शादी के लिए गोवा को चुना था। दोनों ने 2019 में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी।