बेहद कम समय में हुई इन फिल्मों की शूटिंग, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर नई फिल्में दस्तक देती हैं। इन फिल्मों को दर्शकों के बीच आने से पहले कई पड़ाव पार करने पड़ते हैं, जिसके चलते इन्हें पूरा करने में समय लग जाता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें बनाने में वर्षों या महीने लग गए तो कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी शूटिंग कुछ दिनों के भीतर ही पूरी हो गई। आइए आज कम समय में शूट होने वाले फिल्मों के बारे में जानते हैं।
'धमाका' और 'हरामखोर'
इस सूची में पहला नाम कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' का है, जो कोराना वायरस के दौरान सीमित टीम के साथ 10 दिन में शूट हुई थी। राम माधवानी की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी, जिसे लोगों ने पसंद किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म 'हरामखोर' में एक शिक्षक और छात्रा की प्रेम कहानी दिखाई है, जिसे फिल्माने में 16 दिन का समय लगा था। डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
'हाउसफुल 3' और 'की एंड का'
अक्षय कुमार, रितेश देखमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग महज 38 दिन में पूरी हो गई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म 'की एंड का' में दिखाया था कि पति घर संभालता है और पत्नी नौकरी करती है। 45 दिनों में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये के साथ ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। ये दोनों फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'जॉली LLB 2' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
अक्षय फिल्म 'जॉली LLB 2' में वकील के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उन्हें पसंद किया गया था तो इसकी शूटिंग 30 दिन में पूरी हुई थी। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म ने 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की शूटिंग में भी 30 दिन लगे थे। ZEE5 पर उपलब्ध यह फिल्म 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ सफल साबित हुई थी।
'गैसलाइट' और 'सम्राट पृथ्वीराज'
सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म 'गैसलाइट' ने डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक दी थी, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म को 36 दिन में ही शूट कर लिया गया था। अक्षय के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। इसकी शूटिंग 42 दिनों में पूरी हुई थी, जिसके चलते अक्षय पर जल्दबाजी में अपनी फिल्में पूरी करने के आरोप लगे थे।