सलमान की 'राधे' के साथ अक्षय की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
सलमान खान की 'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज़ होने जा रही है। इस बात की जानकारी सलमान ने हाल ही में साझा की थी। 'राधे' की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। वहीं, खास बात यह है कि सलमान की 'राधे' सोलो रिलीज़ नहीं होने वाली है। इसके साथ एक और बड़े स्टार की फिल्म भी रिलीज़ होगी। यह कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' होगी।
तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी जानकारी
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की 'लक्ष्मी बॉम्ब' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। बता दें कि पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' 5 जून, 2020 को रिलीज़ होने वाली थी।
देखें तरण आदर्श का ट्वीट
सलमान के अपोजिट फिल्म में दिखेंगी दिशा पटानी
'राधे' की शूटिंग बीते शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसमें सलमान के साथ दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ भी हैं। वहीं, रणदीप हुड्डा फिल्म में निगेटिव रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रभुदेवा, सलमान की वांटेड और 'दबंग 3' के भी डायरेक्टर हैं। फिल्म को सोहेल खान और रील लाइफ प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। 'राधे' को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाने वाला है।
'राधे' के को-स्टार्स के साथ सलमान
'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक हो चुका है ऑउट
वहीं, कुछ दिन पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' का पहला लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया था। पोस्टर में अक्षय कुमार, ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आए थे। माथे पर बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी पहने अक्षय पोस्टर में काफी पावरफुल नजर आए। बता दें कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भूत के किरदार में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।