
हॉलीवुड निर्माता-निर्देशक रोमन पोलंस्की पर दर्ज होगा रेप का मामला, कई महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक, लेखक और स्क्रीन राइटर रोमन पोलंस्की हॉलीवुड का चर्चित नाम हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से वह विवादों में हैं और अब फिर वह इसी वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल, फ्रेंच फिल्म निर्देशक पोलंस्की एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ साल 1973 के एक रेप मामले में लॉस एंजेलिस में मुकदमा दर्ज होगा। इस बात की पुष्टि पीड़ित पक्ष की वकील ने की है।
आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
शिकंजा
1973 वाले रेप मामले में बढ़ेंगी पोलंस्की की मुश्किलें
एक नाबालिग महिला ने दावा किया था कि पोलंस्की ने 1973 में उसका यौन शोषण किया था।
वह एक पार्टी में उनसे मिली थी। उसने एक रात पोलंस्की को अपने घर डिनर पर बुलाया। आरोप है कि पोलंस्की ने उसे पूरी शाम शराब पिलाई। फिर वह उसे लॉस एंजेलिस में अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया।
इसी मामले में अब पोलंस्की के खिलाफ लॉस एंजेलिस में मुकदमा दर्ज होगा। मुकदमे के लिए अगस्त, 2025 तय किया गया था।
मामला
1977 में भी सामने आया था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1977 में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ भी रेप का मामला सामने आया था और इसका आरोप भी रोमन पर लगा था, जो फिलहाल 90 वर्ष के हैं।
हालांकि, बाद में उन्होंने खुद पीड़िता संग दुष्कर्म की बात स्वीकार की, लेकिन सजा से बचने के लिए पोलंस्की अमेरिका से भाग गए।
इसके बाद से ही उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया। तभी से यह मामला भी लॉस एंजेलिस की अदालत में चल रहा है।
आग्रह
पीड़िता ने की थी मामला रद्द करने की अपील
पोलंस्की को नाबालिग के साथ गैरकानूनी रुप से यौन संबंध के आरोप में दोषी ठहराया गया था और उसे 42 दिन की जेल हुई थी। हालांकि, जमानत पर रिहा होने के बाद और अधिक सजा पाने के डर से वह 1978 के अंत में अमेरिका भाग गए।
पीड़िता ने 2017 में मामले को रद्द करने की अपील की थी। हालांकि, न्यायधीश ने उसकी याचिका को यह कहकर मानने से इनकार कर दिया कि ऐसा करना आरोपी के हित में होगा।
वर्कफ्रंट
कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं पोलंस्की
साल 2017 और 2019 के बीच अब तक 4 महिलाएं सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने पोलंस्की पर 1970 के दशक में उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इनमें से 3 महिलाएं उस समय नाबालिग थीं।
पोलंस्की का जहां विवादों से गहरा नाता रहा, वहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में शोहरत भी खूब बटोरी।
वह ऑस्कर पुरस्कार समेत ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार, सीजर पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, गोल्डन लायन, गोल्डन बियर और पाल्मे डी पुरस्कार जीत चुके हैं।