लारा दत्ता बाेलीं- अभिनेत्री को खुशनसीबी से मिल पाता है अभिनेता के वेतन का 10वां हिस्सा
अभिनेत्री लारा दत्ता किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी अपने काम को लेकर तो कभी बयानबाजी के चलते। इन दिनों वह वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियोन्ड' में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। लारा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में महिलाओं को मिलने वाले वेतन पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बाेलीं लारा।
"यह आज भी एक चुनौती है"
इंडियन एक्सप्रेस से लारा ने कहा, "अगर मैं अपनी पीढ़ी की बात करूं तो हमारे कई मुद्दे थे और सबसे बड़ा मुद्दा तो वेतन असामनता का ही था, जिससे आज तक हम लड़ रहे हैं। इंडस्ट्री में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अमूमन ज्यादा मेहनत करती हैं, लेकिन ज्यादातर हिलाओं को अगर वो भाग्यशाली है तो उन्हें अभिनेता के वेतन का 10वां हिस्सा मिल पाता है।" लारा ने कहा कि यह असमानता इंडस्ट्री में आज भी बड़ी चुनौती है।
लारा को मिलती है इस बात से राहत
हालांकि, लारा को खुशी है कि इंडस्ट्री में महिलाओं की उम्र को लेकर पैमाने बदल रहे हैं। अब पहले की तरह ऐसा नहीं रहा कि शादी और बच्चे के बाद हीरोइन का करियर ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा, "पहले यह सोचा जाता था कि जब आप 30 की उम्र तक पहुंचती हैं तो आपकी शादी की उम्र हो गई है, क्योंकि आपका करियर खत्म हो चुका है। मेरी उम्र 40 साल है और मैंने काम करना बंद नहीं किया है।"
'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं लारा
लारा पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबर है कि वह इसमें कैकेयी की भूमिका निभाने वाली हैं। पिछले दिनों जब उनसे इस पर बात की गई तो वह बोलीं, "वैसे तो मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देती, लेकिन इस तरह की खबरों को सुनकर और पढ़कर अच्छा लग रहा है, इसलिए ऐसी खबरें आती रहें। हालांकि, 'रामायण' का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? अगर मुझे इसमें कोई रोल मिलेगा तो करूंगी।"
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी लारा
मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं लारा अब फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार से लेकर रवीना टंडन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले लारा ने बताया था कि उनकी यह फिल्म बड़ी मजेदार होने वाली है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। लारा सूर्यास्त नाम की एक और हिंदी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी भूमिका का नाम अनामिका है।