Page Loader
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 2020 में इस दिन होगी रिलीज़

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 2020 में इस दिन होगी रिलीज़

May 04, 2019
06:00 pm

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बुरी तरह फ़्लॉप होने के बाद कुछ समय तक शांत बैठे रहने के बाद आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज़ की डेट तय हो गई है। फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के रिलीज़ को घोषणा कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की चर्चित फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की रिमेक 'लाल सिंह चड्ढा' 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।

जानकारी

तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी

तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तारीख़ को मार्क कर लें...आमिर खान की नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को क्रिसमस 2020 पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में आमिर मुख्य भूमिका में होंगे। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।'

ट्विटर पोस्ट

तारण आदर्श का ट्वीट

फिल्म

अपने पिछले जन्मदिन पर आमिर ने किया था फिल्म का ऐलान

आपको बता दें कि आमिर खान ने अपने पिछले जन्मदिन पर अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' होगी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे। उन्होंने ही आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' का भी निर्देशन किया था। आमिर के अनुसार, उनकी ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' का ऑफ़िशियल अडॉप्शन है। इसका निर्माण वायाकॉम 18 और आमिर खान मिलकर कर रहे हैं।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'

पहली बार किया था अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर

आमिर ने बातचीत में यह भी ख़ुलासा किया था कि वे 'लाल सिंह चड्ढा' में पगड़ी पहनेंगे और काफ़ी स्लिम दिखाई देंगे। इस रोल के लिए उन्हें अपना वजन 20 किलो कम करना होगा। इससे पहले आमिर नवंबर, 2018 में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में दिखाई दिए थे, जो बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी। इस फिल्म में आमिर ने पहली बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया था।

सलमान खान

'लाल सिंह चड्ढा' का हो सकता है 'क्रिश 4' और 'लव रंजन नेक्स्ट' से मुकाबला

ख़बरों के अनुसार, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का मुकाबला ऋतिक रोशन की 'क्रिश 4' और रणबीर कपूर-अजय देवगन की 'लव रंजन नेक्स्ट' से होगा। यह भी ख़बर है कि इसी दिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की भी एक फिल्म रिलीज़ हो सकती है। हालाँकि सलमान की अगली फिल्म का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब होगी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।