आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराएगी अक्षय कुमार की ये फिल्म
आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब आमिर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में जुट गए हैंँ। आमिर की फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। वहीं, हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडेय' का लुक जारी किया गया। अक्षय के लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज़ डेट चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडेय' और 'लाल सिंह चड्ढा' टकराने वाली हैं।
साउथ इंडियन लुक में अक्षय
बता दें कि अक्षय की 'बच्चन पांडेय' का पहला लुक शुक्रवार को ऑउट किया गया। फिल्म का पोस्टर काफी प्रभावशाली है जिसे देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं। अक्षय का यह लुक उनकी अब तक की फिल्मों से काफी अलग है। इसमें अक्षय साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं। अक्षय पोस्टर में लुंगी पहने दिख रहे हैं। अक्षय अपने करियर में पहली बार किसी फिल्म में साउथ इंडियन लुक में दिखेंगे।
अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी 'बच्चन पांडेय'
'बच्चन पांडेय' की बात करें तो फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी। फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट करने वाले हैं जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल फिल्म की हीरोइन को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
'बच्चन पांडेय' के लुक में अक्षय
क्रिसमस पर ही रिलीज़ होगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'
बता दें कि अगले साल क्रिसमस के मौके पर ही आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज़ होगी। आमिर ने फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी।
फिल्म में राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का होगा जिक्र- रिपोर्ट
'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि इसमें वीफीएक्स की मदद से महत्तवपूर्ण राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस, मौजूदा राजनीतिक परिवेश और मोदी सरकार के घटन को भी दिखाया जाएगा। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर अद्वैर चंदन और आमिर इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि राजनीतिक घटनाओं को दिखाने की वजह से फिल्म को किसी तरह की कंट्रोवर्सी ना झेलना पड़े।
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक होगी 'लाल सिंह चढ्ढा'
जानकारी के लिए बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। पैरामाउंट से फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे जा चुके हैं। फिल्म को रॉबर्ट जेमेक्किस ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी 'फॉरेस्ट गम्प' नामक नॉवेल पर आधारित थी। 'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स, रॉबिन राइट, गेरी सिनिसि, माइकेलटी विलियमसन और सैली फील्ड अहम किरदारों में थीं। इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे।
किस फिल्म को ज्यादा पसंद करेंगे दर्शक?
ऐसे में अगले साल क्रिसमस पर अक्षय और आमिर जैसे बड़े सितारों की फिल्में टकराएंगी। देखना होगा कि दर्शकों को 'लाल सिंह चड्ढा' या फिर 'बच्चन पांडेय' में से कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है।