अभिनेता लक्ष्य लालवानी के हाथ लगी धर्मा प्रोडक्शंस की दूसरी फिल्म
करण जौहर ने कुछ दिन पहले अपनी नई फिल्म 'किल' का ऐलान किया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के हीरो लक्ष्य लालवानी हैं। 'किल' के जरिए लक्ष्य अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, अब लक्ष्य के हाथ एक और फिल्म लग हई है। वह जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बड़े बजट की फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। फिलहाल, फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
कभी न नजर आए अवतार में दिखाई देंगे लक्ष्य
एक सूत्र ने बताया, "लक्ष्य भारतीय सिनेमा के नए हीरो हैं। वह 'किल' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। फिल्म को लेकर सब बेहद उत्साहित हैं।" सूत्र ने आगे कहा, "लक्ष्य के पास धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक और फिल्म है। इसकी कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह तय है कि लक्ष्य, करण की अगले बड़े बजट की फिल्म में अभिनय करेंगे और वह इसमें कभी ना नजर आए अवतार में दिखाई देंगे।"
बॉलीवुड से पहले छोटे पर्दे पर नजर आ चुके हैं लक्ष्य
लक्ष्य ने 2015 में टीवी शो 'वॉरियर हाई' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'अधूरी कहानी हमारी', 'प्यार तूने क्या किया' और 'परदेस में है मेरा दिल' जैसे धारावाहिकों में काम किया, लेकिन लक्ष्य को असल पहचान 2017 में आए धारावाहिक 'पोरस' से मिली। लक्ष्य फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले थे। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया था, लेकिन बाद में फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।