लक्ष्य लालवानी ने मारी बाजी, बने आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' के हीरो
जब से आर्यन खान की पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' का ऐलान हुआ है, आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि इसके लिए लीड हीरो का चयन भी आखिरकार हो गया है। आर्यन इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए कई कलाकारों का ऑडिशन लिया, लेकिन अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने उनका दिल जीत लिया। चर्चा है कि सीरीज के लिए लक्ष्य की एंट्री लगभग तय हो गई है।
800 लोगों में फाइनल हुए लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन पिछले काफी समय से अपनी इस सीरीज के लिए बेहतर से बेहतर हीरो तलाश रहे थे, जो कहानी के मुताबिक अपने किरदार के साथ इंसाफ कर सके। इसके लिए आर्यन ने लगभग 800 लोगों का ऑडिशन लिया और आखिरकार लक्ष्य के नाम पर अपनी मोहर लगाई। बताया जा रहा फिल्म की कास्टिंग प्रक्रिया ने ज्यादा वक्त लिया क्योंकि आर्यन बड़ी सूझ-बूझ से कलाकारों का चयन करना चाहते हैं।
आसान नहीं थी चयन प्रक्रिया
रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसा अभिनेता चाहिए। जिन लोगों ने शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें स्क्रीन टेस्ट समेत सहित 6 से 8 राउंड के ऑडिशन से गुजरना पड़ा। इनमें लक्ष्य सबसे आगे रहे। खबर है कि इस हफ्ते के अंत तक 3 और अभिनेताओं का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो लक्ष्य इस सीरीज का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।
'स्टारडम' में शाहरुख और रणवीर भी आएंगे नजर
इस सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह ही मेहमान भूमिका में दिखेंगे। 'स्टारडम' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बनाया है। इसके नाम से जाहिर होता है कि इसकी कहानी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आर्यन इसके सह-लेखक भी हैं।
करण की फिल्म से बॉलीवुड के दर्शन करेंगे लक्ष्य
लक्ष्य पहले करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस फिल्म को बंद कर दिया गया। अब लक्ष्य, करण की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में आगाज करेंगे, जिसमें उनके साथ शनाया कपूर नजर आएंगी। उन्हें तान्या मानिकतला के साथ करण की दूसरी फिल्म 'आघात' में भी देखा जाएगा।
बॉलीवुड से पहले छोटे पर्दे पर नाम कमा चुके हैं लक्ष्य
अपने लुक से सभी को दीवाना बनाने वाले लक्ष्य बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'वॉरियर हाई', 'प्यार तूने क्या किया', 'परदेस में है मेरा दिल', 'अधूरी कहानी हमारी' और 'पोरस' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया है। उन्हें असली पहचान धारावाहिक 'पोरस' में काम कर मिली थी। 500 करोड़ रुपये के बजट में बने इस शो के लिए उन्होंने एशियन टेलीविजन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेता का खिताब भी जीता था।