Page Loader
लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' का तमिल-तेलुगु बनेगा रीमेक 
लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' ने किया बड़ा कमाल (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' का तमिल-तेलुगु बनेगा रीमेक 

Sep 19, 2024
04:54 pm

क्या है खबर?

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को इसी साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दोनों कलाकार की अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक का पहले ही ऐलान हो चुका है। अब साउथ के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

रिपोर्ट

रमेश वर्मा करेंगे फिल्म का निर्देशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किल' का तमिल और तेलुगु का रीमेक भी बनने वाला है। अब यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी एंट्री कर रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रमेश वर्मा ने संभाली है और इसे ए स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित किया जाएगा। फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। लॉयंसगेट मोशन पिक्चर ग्रुप ने 87एलेवन एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर 'किल' के रीमेक बनाने का फैसला किया है।

किल

डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखें 'किल'

'किल' का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया गया है और OTT पर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया। निखिल नागेश भट इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।