ऑस्कर 2024: 'लगान' के कला निर्देशक नितिन देसाई को किया गया सम्मानित
भारतीय सिनेमा के जाने-माने कला निर्देशक और निर्माता नितिन देसाई को टीना टर्नर और मैथ्यू पेरी जैसी मशहूर हस्तियों के साथ ऑस्कर के 96वें संस्करण में सम्मानित किया गया है। उन्हें ऑस्कर 2024 के मेमोरियम सेक्शन में श्रद्धांजलि दी गई। नितिन को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी सहित कई प्रसिद्ध निर्माताओं संग काम किया।
इन फिल्मों से मिली पहचान
नितिन ने 1989 में 'परिंदा' के साथ एक कला निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की और कई अन्य परियोजनाओं पर काम किया। इनमें '1942: ए लव स्टोरी', 'खामोशी: द म्यूजिकल', 'प्यार तो होना ही था', 'मिशन कश्मीर', 'राजू चाचा' और 'देवदास' शामिल हैं। एक कला निर्देशक के रूप में उनका आखिरी उद्यम आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म निर्देशित 'पानीपत' था, जो 2019 में रिलीज हुई थी। नितिन का 2 अगस्त, 2023 को निधन हो गया था।