हॉलीवुड गायिका लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत का श्लोक, यूज़र्स बोले- जय श्री राम
क्या है खबर?
हॉलीवुड गायिका लेडी गागा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके खबरों में छाने का कारण उनका गाना नहीं बल्कि उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट है।
दरअसल, इस ट्वीट ने सबका ध्यान खास वजह से खींचा है। लेडी ने अपने ट्वीट में एक संस्कृत श्लोक लिखा।
वहीं, लेडी के इस ट्वीट को भारतीय फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन कई लोग इस बात को लेकर अचम्भे में हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
जानकारी
लेडी ने लिखा, 'लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु:'
लेडी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु:'। लेडी के इस ट्वीट पर भारतीय यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी यूज़र ने जय श्री राम लिखा तो कोई उन्हें इसका मतलब बता रहा है।
ट्विटर पोस्ट
लेडी गागा का ट्वीट
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
जानकारी
किसी आने वाली एल्बम का इशारा तो नहीं?
इस श्लोक का मतलब है कि इस संसार में हर कोई हर जगह खुश रहे। वहीं, लेडी के इस ट्वीट का मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि शायद 'अ स्टार इज़ बॉर्न' अभिनेत्री अपने आने वाली किसी एल्बम का इशारा कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
लेडी के ट्वीट पर भारतीय यूज़र का रिएक्शन
Jai shree ram 🙏
— Dr. Saagar Anand (@saagar_anand) October 20, 2019
ट्विटर पोस्ट
एक और यूज़र का रिएक्शन
Gaga is desi
— Pri 💜 btscrazy7 | BHANGTAN (@NamasteyBTS) October 20, 2019
पुरानी घटना
पिछले हफ्ते इस कारण सुर्खियों में रही थीं लेडी
वहीं, इसके पहले लेडी, डांस करने के दौरान स्टेज से गिरने की वजह से सुर्खियों में रहीं थीं। घटना पिछले हफ्ते लास वेगस की थी जहां वह अपना पॉप शो करने पहुंची थीं।
इस दौरान वह एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रहीं थीं और बैलेंस बिगड़ने की वजह से फ्लोर पर गिर पड़ीं थीं।
उनके स्टेज से गिरने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
देखें लेडी के डांस के दौरान गिरने का वीडियो
Lady Gaga had an unfortunate fall off the stage tonight at Enigma after a fan picked her up and tripped.
— Gaga Media ⭐️ (@GagaMediaDotNet) October 18, 2019
Gaga crashed down first with the fan falling on top of her. She got right back up and continued the show. We hope both her and the fan are okay.
pic.twitter.com/Vx812nSUwE
परिचय
सिंगर, सॉन्गराइटर और अभिनेत्री हैं लेडी गागा
लेडी का मेक-अप हमेशा सुर्खियों में रहता है। उनके 'पोकर फेस', 'शैलो' और 'आई विल ऑल्वेज रिमेंबर अस' जैसे गाने बहुत फेमस हैं।
लेडी, ब्रैडली कूपर के साथ फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न' में नजर आईं थी। इस फिल्म के 'शैलो' गाने के लिए उन्हें ऑस्कर मिला था।
शैलो के लिए लेडी को गोल्डन ग्लोब, ग्रैमी और बाफ्टा अवॉर्ड भी मिला था।
ऑस्कर में 'अ स्टार इज़ बॉर्न' के लिए वह बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट थीं।