
'लापता लेडीज': महिला दिवस पर सिर्फ 100 रुपये में देखिए किरण राव की यह फिल्म
क्या है खबर?
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है।
दरअसल, महिला दिवस के मौके पर यानी 8 मार्च को इस फिल्म को आप महज 100 रुपये में देख सकते हैं।
इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दर्शकों को दी है।
लापता लेडीज
'लापता लेडीज' में हैं ये सितारे
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'लापता लेडीज' का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारी 'लापता लेडीज' को अपनी महिलाओं के साथ देखने के लिए खास ऑफर। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें, तो आ रहे हैं ना आप?'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेडीज' अब तक 4.90 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, रवि किशन और प्रतिभा रांटा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
100 रुपये में देखिए 'लापता लेडीज'
Special offer to watch our #LaapataaLadies with your ladies now in your near cinemas, to aa rahe hai naa aap? 🌸
— Jio Studios (@jiostudios) March 6, 2024
Book your tickets now - https://t.co/UBLevS1pdS@nitanshi_goel @PratibhaRanta #SparshShrivastava @ravikishann #Aamirkhan #KiranRao #JyotiDeshpande @AKPPL_Official… pic.twitter.com/VKZC8Rltve