IIFA 2025 में 'लापता लेडीज' को मिले सबसे ज्यादा नामांकन, दूसरे स्थान पर 'भूल भुलैया 3'
क्या है खबर?
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' खूब चर्चा में रही। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया, वहीं आमिर खान ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला।
फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए, वहीं इसे भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर ऑस्कर तक भेजा गया।
अब खबर है कि IIFA अवॉर्ड्स 2025 में इसे सबसे ज्यादा 9 नामांकन मिले हैं, वहीं 'भूल भुलैया 3' को भी कई अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित किया गया।
उपलब्धि
इन श्रेणियों में 'लापता लेडीज' को मिला नामांकन
IIFA अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन की सूची आ चुकी है, जिसमें 'लापता लेडीज' ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट फीमेल डायरेक्टर, बेस्ट लीड एक्ट्रेस, बेस्ट मेल लीड एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर तक की श्रेणी में नामांकन हासिल किए हैं।
इसी फिल्म के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक मेल सिंगर की श्रेणी में नामांकन मिला है तो श्रेया घोषाल ने 'लापता लेडीज' के लिए ही बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर की श्रेणी में नामांकन पाया है।
ट्विटर पोस्ट
'लापता' लेडीज का जलवा
Congratulations to @ikiranrao & the entire team of #LaapataaLadies on the four @IIFA nominations! Congratulations to the IIFA jury for considering a gender-sensitive subject for so many nominations!! pic.twitter.com/7lwlNxWBN5
— Laadli (@Laadli_PF) February 2, 2025
दबदबा
'भूल भुलैया 3' को 7 तो 'स्त्री 2' को 6 श्रेणियों में मिले नामांकन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' 7 नामांकन और अमर कौशिक की 'स्त्री 2- सरकटे का आतंक' 6 नामांकन के साथ तीसरे स्थान पर है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हैं 'लापता लेडीज', 'भूल भुलैया 3', 'स्त्री 2 - सरकटे का आतंक', 'किल', 'आर्टिकल 370', और 'शैतान', वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशन श्रेणी में दौड़ में किरण राव के साथ निखिल नागेश भट, कौशिक, सिद्धार्थ आनंद, अनीस बज्मी और आदित्य सुहास जांभले शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनय
सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए इन्हें मिला नामंकन
जयपुर में 8 और 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाले IIFA अवॉर्ड्स में नितांशी गोयल, आलिया भट्ट, यामी गौतम, कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उधर स्पर्श श्रीवास्तव, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए छाया कदम, विद्या बालन, जानकी बोदीवाला और ज्योतिका और प्रियामणि प्रतिस्पर्धा में हैं।
जानकारी
ये भी हैं दौड़ में शामिल
रवि किशन, अभिषेक बनर्जी, फरदीन खान, राजपाल यादव और मनोज पाहवा ने सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नामांकन हासिल किया है। दूसरी ओर नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राघव जुयाल, आर माधवन, गजराज राव, विवेक गोम्बर और अर्जुन कपूर नामांकित हैं।
अन्य श्रेणियां
अन्य श्रेणियों में इनके बीच होगा मुकाबला
सचिन-जिगर को 'स्त्री 2' में उनके व्यक्तिगत काम के लिए नामांकित किया गया है। तनिष्क बागची को 'भूल भुलैया 3' के लिए प्रीतम, लिजो जॉर्ज, सचेत - परंपरा, डीजे चेतस, आदिया रिखारी और अमाल मलिक के साथ नामांकित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन श्रेणी में राम संपत और एआर रहमान नामांकित हैं, वहीं करण औजला, दिलजीत दोसांझ, बादशाह, जुबिन नौटियाल और मित्राज को पार्श्व गायक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।