आमिर खान की पत्नी कहलाने से किरण राव को आती है हंसी, बताई ये बात
क्या है खबर?
किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं, जिससे वह 14 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रही हैं।
इस फिल्म का निर्माण किरण के पूर्व पति और अभिनेता आमिर खान ने ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
यूं तो किरण और आमिर के रास्ते 2021 में अलग हो गए थे, लेकिन उनकी बीच दोस्ती आज भी बरकरार है।
अब किरण ने उन्हें 'आमिर खान की पत्नी' कहकर बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
आज भी किरण को आमिर की पत्नी समझते हैं लोग
जूम से किरण ने कहा, "अभी भी एयरपोर्ट पर लोग पूछते हैं, आप आमिर की पत्नी हैं? वे शायद मेरा नाम भी नहीं जानते, लेकिन मेरा जुड़ाव आमिर से था इसलिए मैं इसकी आदी हो गई हूं। हालांकि, अब मैं पूर्व पत्नी कहती हूं।"
किरण को इससे परेशान नहीं होती क्योंकि उनकी हमेशा से अपनी जिंदगी रही है, जिसमें उनके दोस्त और काम है। उनका मानना है कि शादी के बाद सबको अपनी पहचान और जगह की जरूरत होती है।
काम
"आमिर के साथ काम करना होता है आसान"
किरण ने कहा, "आमिर खान प्रोडक्शंस में आमिर के साथ साझेदारी करना हमेशा आसान रहा है, क्योंकि वह दूसरों के विचारों को सुनते हैं और मुझे एक रचनात्मक भागीदार के रूप में देखते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह खुशी की बात है, क्योंकि हर कोई मुझे पत्नी या पूर्व पत्नी के रूप में देखता है, अगर मेरे पास खुद को लेकर मजबूत भावना नहीं होती तो मैं यही बनकर रह जाती। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस पर हंसी आती है।"
विचार
'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर की बात
इस दौरान किरण ने आमिर और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता पर भी बात की, जिसकी वह सह-निर्माता थीं।
किरण ने बताया कि 2022 में आई यह फिल्म आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और ऐसे में इसके खराब प्रदर्शन का असर अभिनेता ही नहीं पूरी टीम पर पड़ा था।
किरण ने स्वीकार किया कि फिल्म की कहानी दर्शकों से जुड़ने में विफल रही और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
जानकारी
2005 में आमिर और किरण ने की थी शादी
आमिर और किरण के प्यार की शुरुआत फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद 2005 में दोनों ने शादी कर ली। 2011 में सरोगेसी के जरिए उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ तो 2021 में दोनों अलग हो गए।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' की कहानी मध्य प्रदेश में स्थित सीहोर शहर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें दुल्हन की अदला-बदली की कहानी के साथ ग्रामीणों के जीवन को भी दर्शाया जाएगा।
1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और छाया कदम जैसे सितारे शामिल हैं।
इस फिल्म को दूर-दराज इलाकों तक पहुंचाने के लिए भोपाल और जयपुर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है।