
किरण राव की 'लापता लेडीज' का ट्रेलर रिलीज, घूंघट की आड़ में हुई दुल्हन की अदला-बदली
क्या है खबर?
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' पिछले काफी समय से सुर्खियों में है।
यह फिल्म पिछले दिनों अपनी रिलीज तारीख टलने को लेकर मीडिया खबरों में थी।
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब आखिरकार 'लापता लेडीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी खोई पत्नी को ढूंढने निकला है।
ट्रेलर
हुई दुल्हन की अदला-बदली
'लापता लेडीज' के ट्रेलर के अनुसार, इसकी कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।
ट्रेलर की शुरुआत वहां से होती है, जब दूल्हा (स्पर्श श्रीवास्तव) अपनी दुल्हन को लेकर गांव पहुंचता है। जैसे ही वह घूंघट उठाती है तो सबको पता लगता है कि वह फूल (नितांशी गोयल) नहीं है, जिससे उसकी शादी हुई है।
इसके बाद वह पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराता है और दुल्हन ढूंढने का खेल शुरू होता है, जो सबको हंसने पर मजबूर करता है।
अभिनय
हंसने पर मजबूर करता रवि किशन का शानदार अभिनय
फिल्म की कहानी मजेदार होने के साथ ही इसके कलाकारों का अभिनय भी जबरदस्त है।
इसका एक-एक डायलॉग कुछ इस तरह से लिखा गया है कि सभी अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
पुलिस अफसर के गंभीर किरदार को रवि किशन ने ऐसे मजेदार ढंग से निभाया है कि जब भी वह पर्दे पर आते हैं सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती है।
किरण के निर्देशन ने फिल्म को अलग रस देने का काम किया है।
निर्देशन
13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में किरण की वापसी
'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है।
किरण ने इससे पहले फिल्म 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही किया था।
इस फिल्म में आमिर, प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।
बता दें कि 'लापता लेडीज' का निर्माण भी आमिर ने किरण और रति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
रिलीज
1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
किरण की फिल्म 'लापता लेडीज' यूं तो पहले 5 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया था।
यह फिल्म अब 1 मार्च, 2024 को रिलीज की जाएगी।
फिल्म में स्पर्श, नितांशी और रवि के अलावा प्रतिभा, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'लापता लेडीज' के ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।