गैर-अंग्रेजी भाषा में नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 पर पहुंची आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (LSC) 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। फिल्म सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन OTT पर आते ही फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब फिल्म के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पहले हफ्ते में ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर एक पर पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर असफल हुए निर्माताओं के लिए यह निश्चित ही राहत की बात है।
नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही है 'लाल सिंह चड्ढा'
नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का अपार समर्थन मिल रहा है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार प्रीमियर होने के एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर एक बन गई है। वैश्विक स्तर पर यह फिल्म गैर-अंग्रेजी भाषा में नंबर दो पर पहुंच गई है। फिल्म को अब तक 66 लाख घंटे से ज्यादा व्यूइंग आवर यानी देखा गया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 देशों में टॉप-10 में शामिल हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्यूइंग आवर किसी वीडियो की व्यूअरशिप नापने का पैमाना है। अगर किसी एक आइडी से कोई कंटेंट एक घंटे तक देखा जाता है तो उसे एक व्यूइंग आवर गिना जाएगा। व्यूइंग आवर से पता चलता है किसी कंटेंट को कितना स्ट्रीम किया जा रहा है।
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है फिल्म
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। IMDb पर फिल्म की 5.3 रेटिंग है। करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में करीब 58.73 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी थी।
ऐसी है फिल्म की कहानी
आमिर ने लाल सिंह चड्ढा का किरदार निभाया है, जो एक दिव्यांग व्यक्ति है। लाल बचपन से दूसरे बच्चों की तुलना में अलग है। हालांकि, उसकी मां (मोना) को हमेशा लगता है कि उसका बच्चा खास है। लाल अपने पूर्वजों से प्रेरित होकर सेना में शामिल होता है। उन्हें कारगिल युद्ध में अपने साथियों की जान बचाने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया जाता है। लाल और रूपा (करीना कपूर) की प्रेम कहानी इस फिल्म को मुकम्मल बनाती है।
इससे पहले आलिया की 'डार्लिंग्स' ने रचा था कार्तिमान
इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी थी। यह फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही एक करोड़ से ज्यादा व्यूइंग आवर मिले थे। रिलीज के बाद पहले हफ्ते में ही यह फिल्म 16 देशों में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। सिंगापुर, मलेशिया और केन्या समेत फिल्म कई अफ्रीकी और अमेरिकी देशों में टॉप 10 में बनी हुई थी। इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी हैं।