शिवांगी जोशी से सगाई करने वाली खबरों पर कुशाल टंडन ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
टीवी अभिनेता कुशाल टंडन और अभिनेत्री शिवांगी जोशी पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और अब कुशाल-शिवांगी ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
ऐसी चर्चा है कि दोनों जल्द सगाई कर सकते हैं।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होने से पहले अब कुशाल और शिवांगी ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नोट
ये आपका सोर्स है कौन- कुशाल
कुशाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'यार मीडिया एक बात बताओ, मेरी सगाई हो रही है और मुझे ही नहीं पता? मैं थाईलैंड में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहा हूं। ऐसा कैसे कर लेते हो आप लोग। ये आपका सोर्स है कौन।'
उधर, शिवांगी ने लिखा, 'मुझे अफवाहें पसंद हैं। मुझे हमेशा अपने बारे में आश्चर्यजनक चीजें पता चलती हैं, जो मैं कभी नहीं जानती।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I dont buy # kushaltandon's theory of painting the entire media with the same brush. I am sure some journalists must have tried to contact him to confirm the engagement story pic.twitter.com/1yozPygvEo
— Anil Merani (@TheBajaoMan) May 3, 2024