एक्टर से डायरेक्टर बनने वाले हैं कुणाल खेमू, फरहान होंगे फिल्म के निर्माता
अभिनेता कुणाल खेमू पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से नदारद हैं। हालांकि, डिजिटल जगत में वह काफी सक्रिय हैं और अपने अभिनय के जरिए वाहवाही भी बटोर रहे हैं। अब कुणाल निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। वह एक फिल्म से निर्देशक की टोपी पहनने जा रहे हैं, जिसे लेकर कुणाल बेहद उत्साहित हैं। फरहान अख्तर उनकी इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
लॉकडाउन के दौरान लिखी फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कुणाल ने एक शानदार कहानी लिखी है। वह ना सिर्फ फिल्म के लेखक, बल्कि इसके निर्देशक भी होंगे। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कुणाल ने लेखन का पूरा लुत्फ उठाया और इसी बीच उन्होंने पूरी एक फिल्म की कहानी लिख डाली। कहानी पूरी करने के बाद कुणाल ने फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी से संपर्क किया, जिन्होंने उनकी इस फिल्म को बनाने के लिए यह शर्त रखी कि कुणाल की इसका निर्देशन करें।
फिल्म के लिए चल रही कलाकारों की तलाश
कुणाल चाहते थे कि उनकी यह फिल्म फरहान और रितेश के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने। लिहाजा वह निर्देशक बनने के लिए तैयार हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, कुणाल ने एक कॉमेडी फिल्म की कहानी लिखी है। वह दर्शकों को हंसी का जबरदस्त डोज देने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश चल रही है। निर्माता फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि राज और डीके की फिल्म 'गो गोवा गॉन' के लिए कुणाल डायलॉग भी लिख चुके हैं। 2013 में आई इस फिल्म में कुणाल अभिनय करते दिखे थे, लेकिन वह इस फिल्म के डायलॉग राइटर भी थे।
इन दिनों कहां व्यस्त हैं कुणाल?
कुणाल आजकल फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी और पीयूष मिश्रा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता ने किया है। यह एक मजेदार पारिवारिक फिल्म है। कुणाल मशहूर निर्देशक जोड़ी राज और डीके की अगली वेब सीरीज 'गुलकंद' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और गौरव गेरा भी नजर आएंगे। दिवंगत अभिनेता अमित मिस्त्री भी पहले इस सीरीज का हिस्सा थे।
बॉलीवुड के कई अभिनेता बन चुके हैं निर्देशक
आमिर खान भी निर्देशन का कौशल दिखा चुके हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक 'तारे जमीन पर' जैसी हिट फिल्म दी थी। अजय देवगन ने निर्देशन की पारी फिल्म 'यू मी और हम' से शुरू की थी। जल्द ही उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'रनवे 34' दर्शकों के बीच होगी। अरबाज खान 'दबंग 2' का निर्देशन कर चुके हैं। अनुपम खेर ने फिल्म 'ओम जय जगदीश' से निर्देशन में आगाज किया था। पंकज कपूर फिल्म 'मौसम' के निर्देशक रह चुके हैं।