
कुणाल खेमू को निर्देशक बनने से पहले सता रहा था ये डर, अब किया खुलासा
क्या है खबर?
अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों अपनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के साथ कुणाल बतौर निर्देशक शुरुआत कर रहे हैं तो इसे लिखा भी उन्होंने ही है।
अब फिल्म के प्रचार के दौरान कुणाल ने बताया कि वह इसकी पटकथा को लेकर काफी डरे हुए थे।
अभिनेता को लग रहा था कि उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में देखा जाएगा, जिसे अब काम नहीं मिल रहा है।
बयान
लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर सतर्क थे कुणाल
हाल ही में कुणाल ने निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने से पहले इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया से डरने के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो अभिनेता था, लिखना पसंद करता था और निर्देशक बन गया। फरहान अख्तर मुझसे पहले बिना किसी डर के ये सब कर चुके हैं, जो मुझे पसंद है।"
उनका कहना है कि इंडस्ट्री में आप बहुत डरे हुए रहते हैं और दूसरी की बातों के प्रति ज्यादा ही सतर्क रहते हैं।
वजह
काम न मिलने वाले अभिनेता की छवि बनने का था डर
कुणाल बताते हैं कि वह 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्क्रिट निर्माताओं को दिखाने से पहले डरे हुए थे। वह नहीं चाहते थे कि सबको ऐसा महसूस हो कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिसे अपनी पसंद का काम नहीं मिल रहा है, इसलिए निर्देशन का रास्ता चुना।
बॉक्स ऑफिस सफलता को लेकर कुणाल कहते हैं कि वह ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे तो उनकी कुछ फिल्में नहीं चल पाईं। ऐसे में उनका बॉक्स ऑफिस और अभिनेता होना का दृष्टिकोण बदल गया है।
बजट
बजट का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं कुणाल
कुणाल कहते हैं कि वह निर्देशक की जिम्मेदारी संभालते ही वह इस बात को समझ गए थे कि उन्हें निश्चित राशि का बजट दिया गया है और उनकी कोशिश उसके अंदर काम करने की थी। इस तरह फिल्म शुरुआत में ही कमाई कर लेती है।
उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि 'मडगांव एक्सप्रेस' ऐसी फिल्मों में शामिल हो, जिसे कहा जाए कि अच्छी थी, लेकिन उसका समय सही नहीं था, क्योंकि अगला मौका उसी पर निर्भर करता है।"
मंजिल
अब भी मुकाम हासिल करने की कोशिश में जुटे कुणाल
बतौर बाल कलाकार अपनी शुरुआत करने वाले कुणाल कहते हैं, "मैं इस इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं अब भी ऐसी जगह पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं, जहां मैं व्यवस्थित महसूस कर सकूं और यही मेरी कुछ करने की भूख को बढ़ाता है।"
उन्होंने कहा, "मैं न केवल अपनी रचनात्मक संतुष्टि के लिए इसे गंभीरता से लेता हूं, बल्कि मैं चाहता हूं कि जो पैसा लगा रहा है, उसे भी लगे कि मेरी फिल्म मनोरंजन के लायक है।"
जानकारी
'स्वतंत्र वीर सावरकर' से होगी 'मडगांव एक्सप्रेस' की टक्कर
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और नोरा फतेही शामिल हैं। इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर उसी दिन रिलीज हो रही रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से होगी।