Page Loader
'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे, करण जौहर ने साझा किया ये वीडियो
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे (तस्वीर: एक्स/@CinemaRareIN)

'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे, करण जौहर ने साझा किया ये वीडियो

Oct 16, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार है। इसमें शाहरुख खान, काजोल, सलमान खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आए थे। यह बतौर निदर्शक करण जौहर की पहली फिल्म थी। 'कुछ कुछ होता है' ने 16 अक्टूबर (सोमवार) को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अब करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा भावुक नोट लिखा है।

कैप्शन 

करण ने जताया आभार

करण ने लिखा, '25 साल पहले यह सब शुरू हुआ और आज हम सिर्फ एक फिल्म का नहीं, बल्कि एक भावना का जश्न मना रहे हैं। प्यार और दोस्ती की इस कहानी को आज तक अंतहीन प्यार देने के लिए धन्यवाद।' उन्होंने लिखा, 'एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरी 25 साल की यात्रा को प्यार देने के लिए भी धन्यवाद। मैं उन लोगों का आभारी रहूंगा, जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो