
क्या कृष्णा अभिषेक की 7 साल बाद हुई गोविंदा से सुलह? बताया मामा को अपनी प्रेरणा
क्या है खबर?
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का मनमुटाव जगजाहिर है। दोनों के बीच 7 साल से अनबन चल रही है, जो आए दिन चर्चा में आ जाती है।
कई बार कृष्णा और गोविंदा अपने रिश्ते में आई खटास को लेकर बात कर चुके हैं, वहीं अब लग रहा है कि दोनों के बीच चीजें बेहतर हो रही हैं।
दरअसल, कृष्णा ने गोविंदा के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' पर डांस करते हुए वीडियो साझा कर उन्हें अपनी प्रेरणा बताया है।
बयान
कृष्णा ने गोविंदा के लिए कही ये बात
कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के साथ' द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे दोनों 'बड़े मियां छोटे मियां' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ कृष्णा ने लिखा, 'इससे अच्छा वीडियो नहीं हो सकता। स्टेज पर आग लगा दी। मामा हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं। असली जिंदगी के बड़े मियां छोटे मियां।'
इस दौरान गोविंदा की बेटी और अभिनेत्री टीना आहूजा भी वहां मौजूद थीं।
प्रतिक्रिया
प्रशंसक हो गए खुश
कृष्णा के इस वीडियो को साझा करने के बाद से ही प्रशंसक उनके अपने मामा के साथ रिश्ते सुलझने की बात जानकार खुश हो गए हैं।
हालांकि, गोविंदा की ओर से कृष्णा के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन लोगों का मानना है कि मामा-भांजे अपने रिश्ते में आई खटास को भूलकर अब एक हो गए हैं।
कृष्णा पहले भी कई बार कह चुके हैं कि गोविंदा उनके मामा हैं और देर-सबेर वे फिर से एक साथ होंगे।
विस्तार
कश्मीर की वजह से शुरू हुआ था विवाद
गोविंदा और कृष्णा के बीच 7 साल से मनमुटाव चल रहा है, जिसकी शुरुआत कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से हुई थी।
दरअसल, एक शो के लिए गोविंदा ने आने से मना कर दिया था, लेकिन कृष्णा के कहने पर वह राजी हो गए।
इसके बाद कश्मीरा ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं, जिसे गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपने परिवार पर हमला समझा और विवाद बढ़ता चला गया।
विवाद
कृष्णा से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं गोविंदा
इसके बाद दोनों परिवार के बीच का विवाद तब और बढ़ गया, जब गोविंदा कृष्णा के जुड़वा बच्चों की जन्मदिन पार्टी में नहीं पहुंचे।
ऐसे में अब जब भी गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर पहुंचते हैं तो कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनते।
हालांकि, अब पिछले काफी समय से कृष्णा दोनों के बीच के विवाद को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन गोविंदा साफ कह चुके हैं कि वह उनसे दूरी बनाकर ही रहेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड में और भी कई सितारों के बीच के विवाद ने सुर्खियां बटोरी हैं। इनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्नी आलिया और भाई शमास के साथ विवाद, आमिर खान और उनके भाई फैजल खान और कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू का नाम शामिल हैं।